आज दिनांक 20/07/24 को रेडियो ऋषिकेश एवं भारतीय ग्रामोत्थान संस्था द्वारा संस्था में कार्य करती आ रही महिलाओ एवं उनके परिवार तथा स्थानीय निवासियों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु लाल पैथोलोजी लैब्स के सहयोग से निशुल्क शिविर लगाया गया इसमें लगभग 60 व्यक्तियों का पैथोलोजी टेस्ट परीक्षण किया गया | शिविर में शुगर, थाइराइड , यूरिक एसिड, हीमोग्लोबिन, आदि की जांच की गई | यह आयोजन संस्था की अध्यक्ष श्रीमती गीता चंदोला के प्रयास से किया गया, इस प्रकार के शिविर लगवाने से कर्मचारियों की बराबर स्वास्थ्य की जांच होती रहती है एवं उन्हें स्वास्थ्य के प्रति सचेत किया जाता है | शिविर में लाल पैथोलोजी के प्रभारी वी०के० गुप्ता, संस्था के प्रभारी अनिल चंदोला, एन०पी० कुक्शाल, बीना पुण्डीर, विमला नेगी, रजनी, रोहन, प्रियंका आदि उपस्थित रहे |