देहरादून और मसूरी में हो रही जमके बारिश, कई जिलों में यलो अलर्ट

उत्तराखंड में आज मौसम ने देर शाम करवट बदली। सुबह से धूप खिली थी, लेकिन शाम होते ही राजधानी देहरादून और पहाड़ों की रानी मसूरी में मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। तेज बारिश होने से राजधानी की सड़कों कई जगह जलभराव भी हो गया।

पहाड़ों की रानी मसूरी में 59वें दिन भी झमाझम बारिश हुई। इस दौरान आकाशीय बिजली कड़कते दिखाई दी। बारिश के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। शहर की सड़कों में नालियों का पानी बहने से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। उधर, मौसम में हल्की ठंड लौट आई।

वहीं, मौसम विभाग ने देहरादून, उत्तरकाशी और बागेश्वर में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।

राज्य में बरसात और भूस्खलन के चलते 131 मार्ग बंद हैं। इसमें राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्यमार्ग से लेकर ग्रामीण मोटर मार्ग शामिल हैं। इसके अलावा रुद्रप्रयाग जिले में दो पैदल पुल पर भी आवागमन बंद पड़ा है। सबसे अधिक मार्ग चमोली जिले में बंद है, यहां पर एक राज्यमार्ग, एक अन्य जिला मार्ग के अलावा 25 ग्रामीण मोटर मार्ग बंद है। रुद्रप्रयाग जिले में 22, पिथौरागढ़ और देहरादून में 21-21, टिहरी 16, बागेश्वर 11, पौड़ी गढ़वाल में पांच, उत्तरकाशी में चार, ऊधम सिंह नगर में दो, अल्मोड़ा व चंपावत में एक- एक मार्ग बंद है। नैनीताल और हरिद्वार जिले में कोई भी मार्ग बंद नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nonono 1245 dog braces lovepluspet dog braces braces for a dog lovepluspet braces for dogs