भारतीय ग्रामोत्थान संस्था में मनाया गया हिमालय बचाओ दिवस

आज दिनांक 09 सितंबर 2024 को भारतीय ग्रामोत्थान संस्था के परिसर में मनाया गया हिमालय बचाओ दिवस । संस्था कि अध्यक्ष श्रीमती गीता चंदोला जी द्वारा संस्था के समस्त कर्मचारियों को पर्यावरण को बचाने के ऊपर विशेष जानकारी दी गई । कार्यक्रम में संस्था में अलग अलग क्षेत्र ने काम करने वाले समस्त कर्मचारी मौजूद थे । संस्था के जन संपर्क अधिकारी श्री एन पी कुकशाल जी द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया और साथ ही सबसे कम से कम एक पेड़ लगाने का अनुरोध किया गया । कार्यक्रम में प्रियंका भंडारी, मोनिका चौहान, गुलाम हसन, अंजू देवी, गोमती आदि उपस्थित रहे । 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nonono 1245 dog braces lovepluspet dog braces braces for a dog lovepluspet braces for dogs