हरिद्वार।राजकीय इंटर कॉलेज कालागढ़ हरिद्वार में नेशनल कैडेट कॉर्प (एनसीसी)दस दिवसीय विशेष शिविर के साथ ही एनसीसी परेड का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का आयोजन 31 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी हरिद्वार की ओर से किया गया।इस अवसर पर शारीरिक प्रशिक्षक हवलदार अजय बँगवाल ने कैडेट्स को ड्रिल अभ्यास कराते हुए शूक्ष्म सैन्य प्रशिक्षण दिया।
इस अवसर पर एनसीसी ऑफिसर सोहन लाल द्वारा कैडेट्स को सैनिक बनने के लिए जानकारी देते हुए राष्ट्र निर्माण के प्रति प्रेरित किया गया।मौके पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ सतीश कुमार द्वारा कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में उपस्थित रहे।प्रशिक्षण कार्यक्रम में कैडेट्स ने ड्रिल अभ्यास का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।