शुक्रवार को भारतीय ग्रामोत्थान संस्था और रेडियो ऋषिकेश के संयुक्त तत्वाधान में बुजुर्ग नागरिकों और महिलाओं को बुजुर्गों के लिए सरकार से मिल रही योजनाओं से जागरूक कराने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सरकार द्वारा बुजुर्गों और समाज के अन्य कमजोर वर्गों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
कार्यक्रम सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के प्रयोजन से ‘हमारे बुजुर्ग, हमारा अभियान’ विषय पर संचालित किया गया। जिसमे सरकार से मिल रही बुजुर्गों के लिए विशेष योजनाओं पर टिप्पणी कर उपस्थित बुजुर्गों और महिलाओं ने कार्यक्रम में मौजूद विशेषज्ञों से सवाल-जवाब किए, साथ ही अपनी चिंताओं और समस्याओं के समाधान के बारे में जानकारी ली। महिलाओं ने स्वरोजगार और आर्थिक सशक्तिकरण जे जुड़ी योजनाओं पर विशेष रूप से जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम में मौजूद रेडियों ऋषिकेश की संचालक रक्षा उपाध्याय ने कहा कि सरकार की योजनाएं समाज कल्याण के लिये बनाई जाती है, योजनाओं को सफल बनाने के लिये सरकार सिर्फ बुजुर्ग एवं महिलाऐ ही नहीं बल्कि समाज ये प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक बनाना चाहती है। भारतीय ग्रामोत्थान संस्था की अध्यक्षा गीता चंदोला ने कहा कि संस्था महिलाओं तक सरकारी योजनाऐ और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाने के लिये हमेंशा तत्पर रहेगी। भविष्य में भी संस्था ऐसे कार्यक्रम आयोजित करती रहेगी, ताकि हर व्यक्ति सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सके। अंत में सभी ने सरकार को योजनाओं से जुड़े बहुमुल्य सुझाव दिये। कार्यक्रम में नरेन्द्र कुक्शाल, अंकित रावत, सोनिका लेखवार, विमला देवी, रजनी रावत, पर्मिला भट्ट, बीना पुंडीर, राम सेवक रतूड़ी, हसन अली, आदि मौजूद थे।