फर्जी रजिस्ट्री से जमीन बेचकर सेना के जवान को 66 लाख का चूना लगा दिया। 16 लाख रुपये में खरीदी जमीन पर सेना के जवान ने 50 लाख रुपये लगाकर मकान बनाया। कई साल बाद हाल में राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची। तब पीड़ित को फर्जीवाड़े का पता लगा। मामले में प्रेमनगर थाना पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित ने 10 जुलाई 2016 को 16 लाख रुपये में उक्त भूमि खरीदी। आरोपियों ने मौके पर जमीन पर कब्जा दिया और नक्शा पास कराकर दिया। उन्होंने बैंक से लोन लेकर मकान का निर्माण भी कराया, जिसमें 50 लाख रुपये खर्च हुए।
कुछ समय पहले तहसील टीम मौके पर पहुंची। जिसने बताया कि जिस जमीन पर उनका मकान है वह किसी अन्य की संपत्ति है और रजिस्ट्री फर्जी है। जांच में यह भी पता लगा कि नक्शा भी फर्जी बनाकर दिया गया।
पीड़ित ने धोखाधड़ी के आरोपियों से बात की, तो उन्होंने गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने डीजीपी कार्यालय में शिकायत की। प्रेमनगर थानाध्यक्ष गिरीश नेगी ने बताया कि धोखाधड़ी के पांचों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।