देहरादून में सहस्त्रधारा रोड पर शनिवार से हस्तशिल्प प्रदर्शनी का शुभांरभ हो गया है। ये मेला प्राकृतिक रेशों व सामाग्री से बने हैन्डीक्राफ्ट उत्पादों की प्रर्दशनी के लिए लगाया जा रहा है।
ऋषिकेश नेचुरल फाइबर प्रोड्यूसर कंपनी की ओर से उत्तराखंड की हस्तशिल्प में निपुण हस्तशिल्पियों के द्वारा बनाए गए हस्तशिल्प उत्पादों की प्रदर्शनी के लिए ये 10 दिवसीय मेला लगाया गया है। ये मेला 18/01/25 से 27/01/25 तक देहरादून में लगाया जाएगा। ये मेला हस्तशिल्प उत्पादों को प्रोत्साहित कर आत्मनिर्भर भारत का संदेश देगा।
हस्तशिल्प प्रदर्शनी के आयोजक अनिल चन्दोला ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि खाली हाथों को रोजगार दें, इसलिए हम स्किल्स पर काम करते हैं. उन्होंने कहा कि हम महिलाओं के कौशल पर काम करने की शिक्षा देते थे. उन्होंने बताया कि इस महोत्सव में उत्तराखंड के नेचुरल फाइबर पर काम करने वाले अर्टिजन्स पहुंचे हैं जिनमें कोलकाता से भी अर्टिजन आए हैं।
इस मेले में विभिन्न प्रकार के हैंडीक्राफ्ट उत्पाद जैसेबांस की चटाई के अलावा मूर्ति, वॉल हैंगिंग, क्लिप, बर्तन वगैरह बनाते हैं। वहीं यहां जूट के रेशे से चप्पलें, योगा स्लिपर्स, बैग्स आदि भी बनाने वाले आर्टिस्ट आए हुए हैं। इसमें पहाड़ी उत्पादों को तो मंच दिया ही जा रहा है साथ में महिलाओं को भी बढ़ावा दिया जा रहा है जो महिलाएं समूह में काम करती है। हस्तशिल्प प्रदर्शनी देहरादून के सहस्त्रधारा आईटी पार्क रोड पर आयोजित किया जा रहा है।