आधुनिक मशीनों का प्रयोग कर पानी पानी की बचत एवं रंगीन धागा बनाने में इटली को पीछे छोड़कर दुनिया में नंबर वन पर बना भारत का शहर पानीपत पानीपत के धागों की विश्व भर में काफी मांग है और अपना परचम लहरा रहे हैं यहां 135 उद्योगों में प्रतिदिन 3500000 किलोग्राम धागों का उत्पादन किया जा रहा है जो कि अपनी में एक विश्व रिकॉर्ड है और हर रोज यहां पर करोड़ों लीटर पानी की बचत भी की जा रही है जर्मन में बनी मशीनों की उत्पादक गुणवत्ता भी पुरानी मशीनों से दोगुनी अच्छी है और यह प्रदूषण भीकम फैलाती है पानीपत में बना हुआ धागा दुनिया के 60 देशो मैं इस्तेमाल हो रहा है सबसे इसका प्रयोग यूरोपीय देशों में होता है इसके द्वारा विभिन्न तरह के उत्पादों के साथ में उच्च गुणवत्ता की टी-शर्ट बनाई जाती हौ.