नेशनल जूट बोर्ड, कोलकता भारत सरकार वस्त्र मंत्रालय एवं भारतीय ग्रमोत्थान संस्था के संयोजन से जे0आर0सी0पी0सी योजना के तहत 35 दिवसीय जूट चोटी वर्क प्रशिक्षण का समापन समारोह मनाया गया। कार्यक्रम में लाभार्थी महिलाओं को अतिथियों के द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किये।

मंगलवार को हरिद्वार के ग्राम गाजीवाली में 35 दिनों तक चले जूट चोटी वर्क प्रशिक्षण का समापन समारोह मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि नेशनल जूट बोर्ड, कोलकता की सहायक निदेशक मौसमी पांडे मौजूद रही। कार्यक्रम में अतिथियों के द्वारा लाभार्थियों के प्रशिक्षण के बाद बनाए हुए जूट के उत्पादों की समीक्षा की गई।

भारतीय ग्रामोत्थान संस्था के प्रभारी अनिल चंदोला ने बताया कि ये प्रशिक्षण तीन हिस्सो में किया गया जिसमें मास्टर ट्रेनर के द्वारा लाभार्थियों को बेसिक, एडवांस और डिजाइन प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही हमने प्रशिक्षण के बाद लाभार्थी महिलाओं से उनके द्वारा सीखे गए उत्पाद बनवाए।

कहा कि जूट चोटी वर्क प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर, उत्तराखंड शिल्परत्न सम्मानित श्रीमती बीना पुंडीर रही। साथ ही लाभार्थियों को डिजाइनर गुंजन सक्सेना के द्वारा डिजाइन प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मौसमी पांडे सहायक निदेशक नेशनल जूट बोर्ड, विशिष्ट अतिथि डा0 पवन कुमार गोयल, गुरुकुल विश्वविद्यालय से रजिस्ट्रार श्री विमल कुमार और एचओडी डा0 मयंक अग्रवाल, उत्तराखंड शिल्परत्न सम्मानित मास्टर ट्रेनर बीना पुंडीर, डिजानर गुंजन सक्सेना, श्री सत्येंद्र सिंह नेगी उप प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, श्री अमित कुमार साखा प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक, कांगड़ी आदि मौजूद रहे।