6 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का उद्घाटन: उत्तराखंड के कारीगरों को वैश्विक बाजार के लिए तैयार करने की पहल

ऋषिकेश, उत्तराखंड | 3 फरवरी 2025

ऋषिकेश नैचुरल फाइबर हैंडीक्राफ्ट्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड ने आज 6 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम (EDP) की शुरुआत की। यह कार्यक्रम 3 फरवरी से 8 फरवरी 2025 तक चलेगा और इसे विकास आयुक्त (हस्तशिल्प), वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित किया गया है। इस पहल का उद्देश्य उत्तराखंड के प्राकृतिक फाइबर हस्तशिल्प क्षेत्र से जुड़े कारीगरों और उद्यमियों को सशक्त बनाना है।

सोमवार को तपोवन स्थित सिरेनिटी होटल में उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विशेष वार्ता में ऋषिकेश नैचुरल फाइबर हैंडीक्राफ्ट्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के प्रभारी अनिल चंदोला ने बताया कि इस कार्यक्रम में विशेषज्ञों द्वारा वित्तीय प्रबंधन, विपणन रणनीतियाँ, गुणवत्ता नियंत्रण और ई-कॉमर्स अवसरों पर ज्ञानवर्धक सत्र आयोजित किए जाएंगे। मुख्य उद्देश्य कारीगरों को आवश्यक व्यावसायिक कौशल प्रदान कर उन्हें वैश्विक बाजार में सफलता के लिए तैयार करना है।

बताया कि यह कार्यक्रम उत्तराखंड के कारीगरों को वैश्विक बाजार में प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम को उजागर करता है। यह पहल भारत सरकार की “आत्मनिर्भर भारत” की दृष्टि के अनुरूप है, जिसका उद्देश्य कारीगरों को कौशल विकास, उद्यमिता, और पारंपरिक शिल्प को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देना है।

*कार्यक्रम की प्रमुख विशेषताएँ:*
– उद्योग विशेषज्ञों और अनुभवी पेशेवरों के साथ संवादात्मक सत्र।
– विपणन, वित्तीय योजना और उत्पाद नवाचार पर व्यावहारिक कार्यशालाएँ।
– लाइव बिजनेस पिचिंग और हस्तशिल्प उद्योग के प्रमुख हितधारकों के साथ नेटवर्किंग के अवसर।

इस कार्यक्रम में श्री जे. सुंद्रीयाल (पूर्व संयुक्त सचिव, भारतीय संसद एवं ओएसडी, उत्तराखंड), श्री नलिन राय (सहायक निदेशक, विकास आयुक्त (हस्तशिल्प), देहरादून), श्री एस.एस. नेगी (पूर्व सहायक निदेशक, डीआईसी, देहरादून), डिजाइनर प्रेरणा रतूड़ी, ऋषिकेश नैचुरल फाइबर हैंडीक्राफ्ट्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की निर्देशक श्रीमती बीना पुंडीर, हस्तशिल्पी ममता नेगी आदि मौजूद रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nonono 1245 dog braces lovepluspet dog braces braces for a dog lovepluspet braces for dogs