बुजुर्ग महिला से गहने की ठगी के आरोप में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता ने बताया कि ठगों ने उसे सम्मोहित कर करीब एक लाख रुपये मूल्य के जेवरात निकाल लिए। पुलिस घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
आर्दश ग्राम कुम्बाहरबाड़ा निवासी 75 वर्षीय अनारो देवी ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। अनारो देवी ने बताया कि बुधवार को करीब साढ़े ग्यारह बजे घर से गोपाल मंदिर होते हुए पंजाब एंड सिंध बैंक घाट रोड की ओर जा रही थी। रास्ते में उसे एक युवक मिला और कहा कि वह रुड़की जा रहा है लेकिन उसके पास पैसे नहीं है।
इसी दौरान एक और युवक आया और उसने रुड़की जा रहे युवक को 200 रुपये का नोट देते हुए कहा कि वह बस से रुड़की चला जाए। इस दौरान उसने अपने पास से नोटों का बंडल निकाला और झांसा दिया कि युवक की वह इन पैसों से मदद करेगा। अनारो देवी ने बताया कि वह युवक को छोड़ने के लिए उसके साथ ई-रिक्शा में बैठकर आईएसबीटी गई।
वहां उतरने के बाद उन्होंने कान के सोने के कुंडल, सोने की अंगूठी और एक तांबे की अंगूठी निकलवा दी। हाथ से एक बंडल पकड़ा दिया। अनारो देवी ने बताया कि कुछ देर सम्मोहित रहने के बाद जब होश आया तो उनके हाथ में कागज के बंडल थे। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरएस खोलिया ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। जल्द ठगों को पकड़ लिया जाएगा।