भीमल / कंडाली (बिच्छुघास) से निर्मित वस्त्र उत्तराखण्ड हैंडलूम की पहचान

आज दिनांक 07 -08 -2023 को भारतीय ग्रामोत्थान संस्था ढालवाला में हैंडलूम दिवस पर एक गोष्टी का आयोजन किया गया जिसमे संस्था की महिलाओं के अतिरिक्त ऋषिकेश जिला महिला मोर्चा की भारतीय जनता पार्टी की पदाधिकारी भी उपस्थित रहे कार्यक्रम का प्रारंभ उत्तराखण्ड में प्रथम हथकरघा शिल्पी स्व0 श्री पी. एम. चन्दोला को श्रधांजलि देने पर की गयी जिनके प्रयासों से वर्तमान में लगभग 1000 महिलाए हथकरघा से जुडी  है उनके सपनों को साकार उनके पुत्र श्री अनिल चन्दोला ने भीमल एवं बिच्छुघास से हथकरघा को एक अलग पहचान दी  है भीमल व कंडली से निर्मित उत्पाद विदेश में भी निर्यात किये जा रहे है संस्था के जनसंपर्क अधिकारी एन. पी . कुकशाल ने अवगत कराया कि वर्तमान में संस्था के अन्तर्गत 15 लूमों पर महिलाए भीमल से फैब्रिक बना रही है आज की गोष्टी की मुख्य अतिथि श्रीमती सीमा गोयल अमेरिका प्रवासी एवं कविता शाह जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा बी. जे. पी. रही श्रीमती शाह द्वारा महिलाओं द्वारा किये जा रहे कार्यो की प्रसंशा की एवं हथकरघा को बढ़ावा देने का संकल्प दोहराया गोष्टी में श्रीमती कुसुम शर्मा, सोनी रावत, नगीना, रानी, ज्योति, निर्मला उनियाल, आरती लखेड़ा उपस्थित रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *