आज दिनांक 22.10.23 को भारतीय ग्रामोत्थान द्वारा श्री गुरु नानक इण्टर कॉलेज, खेल मैदान, रेस कोर्स, देहरादून में आयोजित गाँधी शिल्प बाज़ार 2023 में मेयर सुनील उनियाल गामा ने हस्तशिल्पियों का उत्साह बढ़ाया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने अपने संबोधनों से दुनिया भर में हाथो से बनी वस्तुओं के चलन को बढ़ाने का कार्य किया है। उनका कहना है कि देश में आप कहीं भी जाएं हस्तनिर्मित कोई भी वस्तु अवश्य खरीद कर लाएं। इसका प्रभाव हुआ और देश के साथ उत्तराखंड की हस्त निर्मित वस्तुओं का बाज़ार भी तेजी से अपनी जगह बना रहा है। दून के रेसकोर्स में पिछले एक सप्ताह से शुरू हुए मेले मे देश भर से आए हस्तशिल्पी अपने हुनर का प्रदर्शन कर रहे हैं। मेले के आयोजक श्रीमान अनिल चंदोला जी ने बताया कि मेले में उत्तराखंड के साथ ही देश के कोने कोने से हस्तशिल्पि यहाँ पहुंचे हैं । मेले में लगातार बढ़ता खरीदारों का ग्राफ बता रहा है कि आज लोगो की पहली पसंद हैंडीक्राफ्ट की वस्तुएं हैं मेले में आए शिल्पियों की मेहनत को सराहा जा रहा है। मेले में शाम को सांस्कृतिक ग्रुप देवा केदार द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए जिसमें कलाकारों ने गढ़वाली,कुमाऊनी और हिंदी गीतों पर अपनी प्रस्तुति दी और लोग देर तक झूमते रहे। इस मौके पर भारतीय ग्रामोत्थान संस्था आयोजन समिति द्वारा कार्यालय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से आयोजित किया जा रहा मेला आगामी 23 अक्टूबर तक जारी रहेगा। रविवार को इस अवसर पर राज्य मंत्री संदीप गुप्ता,ऋषिकेश बार एसोसिएशन अध्यक्ष अनिल कुकरेती, कार्यालय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार के सहायक निदेशक श्रीमान नलिन राय जी , श्री अतुल चंदोला, भारतीय ग्रामोत्थान संस्था की अध्यक्ष श्रीमती गीता चंदोला,उत्तराखंड शिल्प रत्न अवार्डी बीना पुंडीर,रविंद्र चौधरी आदि मौजूद थे।