गंगाजी के जलस्तर की सूचना देगा हाई पावर हूटर

पहाड़ों में जलवायु परिवर्तन के परिणाम स्वरूप अचानक हो रही जल वृद्धि के कारण वीरभद्र बैराज द्वारा अचानक कभी भी अतिरिक्त पानी छोड़े जाने से गंगा तटीय क्षेत्र में खतरा उत्पन्न होने की आशंका के चलते जिला गंगा सुरक्षा समिति के नामित सदस्य विनोद जुगलान द्वारा मामला प्रशासन के संज्ञान में लाने के बाद जल विद्युत विभाग ऋषिकेश बैराज की ओर से ग्राम सभा खदरी में गंगा तट के समीप ग्रामीणों को सचेत करने के लिए सौर ऊर्जा चालित चेतावनी स्तम्भ लगाया गया। जिस पर उच्च तकनीकी क्षमता का ध्वनि विस्तारक यन्त्र (हाई पावर हूटर)लगाया गया। जो रात्रि के समय प्रकाश स्तम्भ के रूप में कार्य करेगा,साथ ही आकस्मिक रूप से अतिरिक्त जल छोड़ने पर हूटर बज उठेगा।ध्वनि की तीव्रता को पाँच किमी दूरी तक सुना जा सकता है।उच्च तकनीकी पर आधारित इस स्तम्भ को राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान एवं अमृत सरोवर के समीप गंगा तट पर दुर्घटना सम्भावित स्थान पर सुरक्षा की दृष्टि से स्थापित किया किया गया है,जहाँ स्थानीय युवा एवं किशोर गर्मी और बर्षात के मौसम में गंगाजी में अक्सर स्नान करते पाए जाते हैं। ग्रामीण यहाँ आकस्मिक जलस्तर बृद्धि के कारण चिंतित थे और बीते कई वर्षो से यहाँ कभी भी जल स्तर बृद्धि के कारण होने वाली दुर्घटना के संभावित चिंता व्यक्त करते हुए सुरक्षा प्रबन्धों की मांग कर रहे थे। बीते सोमवार की दोपहर बैराज प्रबन्धन द्वारा ध्वनि विस्तारक स्तम्भ स्थापन करने के बाद उक्त स्थान की सुरक्षा की दृष्टिगत तारबाड़ और घेरा बन्दी कर दी गयी। कार्यदायी संस्था विप्स टेलीकॉम लिमिटेड के सहायक अभियन्ता संजय सिंह ने बताया कि उच्च तकनीकी पर आधारित सौर ऊर्जा चालित इस यंत्र की ध्वनि को बहुत दूर तक सुना जा सकता है।बैराज प्रबन्धन द्वारा अतिरिक्त जल निकासी से पूर्व यह उपकरण बज उठेगा जो खतरे का संकेत होगा कि नदी तट से दूर हो जाएँ।चेतावनी स्तम्भ के लगने के बाद से यहाँ दुर्घटना की संभावना कम हो जाएगी। मौके पर जिला गंगा सुरक्षा समिति के सदस्य विनोद जुगलान, ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष शांति प्रसाद थपलियाल,श्री श्री भगवती सौंदर्य जी महाराज,विप्स टेलीकॉम लिमिटेड के सहायक अभियंता संजय सिंह,कर्मी दीपक सिंह,जल विद्युत विभाग के चालक लक्ष्मण सिंह,ग्राम सभा खदरी के पँचायत सदस्य जीत राम थपलियाल,पँचायत सदस्य श्रीकान्त रतूड़ी,एडवोकेट लालमणि रतूड़ी मीना कुकरेती,अमृतम जुगलान,राकेश कुकरेती आदि मौजूद रहे।जिला गंगा सुरक्षा समिति के नामित सदस्य विनोद जुगलान ने ध्वनि विस्तारक चेतावनी स्तंभ स्थापित करने के लिए वीरभद्र बैराज प्रबन्धन का आभार जताया। जुगलान जी ने बताया कि हरसाल गंगाजल स्तर से होने वाले भूकटाव को रोकने के लिए वनविभाग को सुरक्षा तटबन्ध बनाने का प्रस्ताव दिया गया है।शीघ्र ही कार्ययोजना की संस्तुति के बाद उक्त स्थान पर सुरक्षा दीवार का निर्माण किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nonono 1245 dog braces lovepluspet dog braces braces for a dog lovepluspet braces for dogs