जिला गंगा सुरक्षा समिति की बैठक में डीएम ने समबन्धित अधिकारियों दिए आवश्यक निर्देश

ऋषिकेश।जिला गंगा सुरक्षा समिति की मासिक बैठक समिति अध्यक्षा जिलाधिकारी देहरादून की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर ऋषिपर्णा सभागार में सम्पन्न हुई।बैठक में नमामि गंगे योजना के तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी सोनिका ने सम्बन्धित अधिकारियों को अनुशासन और समय प्रबन्धन का ध्यान रखने के निर्देश दिए।डीएम देहरादून ने नमामि गंगे योजना से जुड़े कार्यों के संदर्भ में समिति के नामित सदस्य पर्यावरण विद विनोद जुगलान द्वारा दिए सुझावों और शिकायतों पर त्वरित संज्ञान लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को कार्यों में गति लाने के निर्देश दिये।समिति सदस्य द्वारा बताया गया कि सौंग नदी की बाढ़ से सुरक्षा को खदरी के खादर क्षेत्र में विभाग द्वारा कराए जा रहे महत्वपूर्ण निर्माण कार्य में नियमित रूप से देखरेख के लिए एक जिम्मेदार व्यक्ति विभाग द्वारा नियुक्त किये जाने की जरूरत है।जिसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी अधिशाषी अभियंता सिंचाई विभाग को संज्ञान लेने और उचित व्यवस्था के निर्देश दिए।साथ ही त्रिवेणी घाट पर बाढ़ के दौरान एकत्रित हुए सिल्ट के निस्तारण में देरी होने के कारण के उत्तर में नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त ने बताया कि छठ पूजा तथा त्योहारी सीजन होने के कारण मलबा उठान में देरी हुई है मलबा उठान का कार्य इस सप्ताह के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा।समिति सदस्य द्वारा स्मृतिवन के समीप जल संस्थान द्वारा अर्धनगरीय पेयजल योजना से सम्बन्धित निर्माण के दौरान स्मृतिवन के क्षतिग्रस्त संपर्क मार्ग,मुख्य द्वार और सौर ऊर्जा बाड़ के मुरम्मत करने निर्देश जल संस्थान को दिए।इसके साथ ही श्यामपुर न्याय पँचायत क्षेत्र में जँगली हाथी सहित वन्यजीवों की आमद से सुरक्षा को वन्यजीव रोधी खाई खोदने का सुझाव भी दिया गया।जिस पर प्रभागीय वनाधिकारी वैभव कुमार सिंह ने उचित कार्यवाही का अश्वासन दिया है।इसके अतिरिक्त मोथरोवालादेहरादून,ऋषिकेश अर्धनगरीय सीवरेज योजना से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की गई।समिति अध्यक्षा डीएम देहरादून योजनाओं के क्रियान्वयन में हो रही देरी पर अप्रसन्नता व्यक्त कर अधिकारियों को अनुशाशन बरतने और समय प्रबन्धन को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए।बैठक में नमामि गंगे के नोडल अधिकारी जिलाविकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल,प्रभागीय वनाधिकारी वैभव कुमार सिंह,मुख्य नगर आयुक्त ऋषिकेश राहुल कुमार गोयल,उपप्रभागीय वनाधिकारी स्पर्श काला,जिला परियोजना अधिकारी (जिला गंगा सुरक्षा समिति)आर के पाण्डेय,देहरादून प्रभाग सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता दिनेश चन्द्र उनियाल तथा परियोजना प्रबन्धक पेयजल संस्थान निर्माण एवं अनुरक्षण इकाई गंगा संदीप कुमार वर्मा,सिंचाई विभाग विकास नगर प्रभाग के अधिशासी अभियंता आर एस गुसाईं,अधिशासी अभियंता उत्तराखंड पेयजल निगम देहरादून भारती रावत,नगर पालिका परिषद मसूरी ई. ओ. रणबीर चौहान, खनन विभाग से डीपीआईओ मोहम्मद काशिम रज़ा, जल संस्थान ऋषिकेश से अवर अभियंता आशीष कुमार,नगरनिगम ऋषिकेश से एमआईएस एक्सपर्ट गुरमीत सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nonono 1245 dog braces lovepluspet dog braces braces for a dog lovepluspet braces for dogs