सावधान रात को आबादी क्षेत्र में घूम रहा जँगली हाथी

ऋषिकेश।श्यामपुर न्याय पंचायत क्षेत्र की ग्राम सभा गुमानी वाला में आधी रात को जँगली हाथी के विचरण करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।गुमानी वाला कैनाल रोड़ गली नम्बर 6 के स्थानीय निवासी भगवताचार्य कथा वक्ता पण्डित शिव स्वरूप ने अपनी फेसबुक  वाल पर जँगली हाथी के विचरण करने का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि जँगली हाथी से सावधान।उन्होंने बताया कि उनके घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में रात्रि 2.35 बजे जँगली हाथी के क्षेत्र में घूमने की फुटेज कैमरे में कैद हुई है।स्थानीय निवासी रोशन लाल बेलवाल,रमेश चन्द्र बेलवाल,तेज राम बेलवाल,पण्डित दिल मणि पैन्यूली,टीका राम पूर्वाल ,सरिता रतूड़ी सहितग्रामीणों ने बताया कि यह हाथी पिछले कई वर्षों से क्षेत्र में इधर उधर भटक कर घरों की चहारदीवारी सहित खेती बाड़ी को क्षतिग्रस्त कर रहा है लेकिन प्रसाशन मूक बना हुआ है।जिससे ग्रामीणों में रोष है।जिला गंगा सुरक्षा समिति के नामित सदस्य पर्यावरण विद विनोद जुगलान का कहना है कि आवासीय क्षेत्र में जँगली हाथी की आमद लगातार बनी हुई है।यह हाथी बूढ़ा हो चुका है।जिसकी पहचान एक दाँत, छोटी कटी हुई पूँछ और एक पैर से हल्का लंगड़ाकर चलता है।जो स्थानीयों द्वारा सड़क के आसपास फेंके गए कूड़े में भोजन तलाशता रहता है।खेती के समय इस जँगली एक दाँत हाथी की आमद लगातर खेतों में बनी रहती है।इस हाथी के हाबर (मल ) में पॉलीथिन मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है।हमें पॉलीथिन में खाद्य पदार्थ पैककर फेंकने से बचना चाहिए।इससे पर्यावरण और वन्यजीवों सहित निराश्रित पशुओं के जीवन को खतरे की सम्भवना बढ़ जाती है।पर्यावरण मामलों के जानकार जुगलान बताते हैं कि हाथी बेहद समझदार जानवर है वह अपने कॉरिडोर और पुराने रास्तों को सौ वर्षों तक याद रखता है चूंकि यह क्षेत्र वन क्षेत्र से सटा हुआ है इसलिए यहाँ वन्यजीवों की आमद बनी रहती है।वन विभाग को चाहिए कि वन क्षेत्र की सीमा पर समुचित मात्रा में वन्यजीवों से सुरक्षा को खाई खोदकर ग्रामीणों की सुरक्षा के ठोस प्रबन्ध किये जाएं।जँगली हाथी के आवासीय क्षेत्र में आमद की सूचना वनविभाग को देदी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nonono 1245 dog braces lovepluspet dog braces braces for a dog lovepluspet braces for dogs