ऋषिकेश। कांवड़ मेले के दौरान मीट की दुकानों को बंद रखने के प्रशासनिक आदेश के बाद नगर निगम प्रशासन ने इंदिरानगर और आसपास के क्षेत्रों में मीट की दुकानाें को बंद करवा दिया है। सभी दुकानदारों को कांवड़ मेला तक दुकानें बंद रखने को कहा गया है। सात जुलाई को एसडीएम कार्यालय की ओर से सहायक नगर आयुक्त को पत्र भेजा गया था। जिसमें कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले मीट की दुकानें बंद करने के आदेश दिए गए थे। शुक्रवार 11 जुलाई को सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत ने मुख्य सफाई निरीक्षक को पत्र लिखकर क्षेत्र की मीट की दुकानों को बंद करने के निर्देश दिए थे। सफाई निरीक्षक की ओर से क्षेत्र की सभी मीट की दुकानों को बंद करवा दिया गया है।