मंगलवार को भारतीय ग्रामोत्थान संस्था, ढालवाला में निःशुल्क एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर प्रधानमंत्री टी.वी. मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत डॉ. जगदीश जोशी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी फकोट के निर्देशानुसार आयोजित किया गया।
स्वास्थ्य शिविर का नेतृत्व डॉ. दीक्षा किमोठी, चिकित्साधिकारी द्वारा किया गया। शिविर में कुल 58 लोगों ने स्वास्थ्य जांच करवाई। जांच की विभिन्न श्रेणियों में ब्लड प्रेशर, शुगर, खून जांच, एक्स-रे आदि शामिल रहीं। साथ ही जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं। भारतीय ग्रामोत्थान संस्था की अध्यक्षा श्रीमती गीता चंदोला ने कहा टी0बी0 एक जटिल बिमारी जरूर है किंतु अगर समय पर इसका सही इलाज किया जाए तो हम इससे आगे होने वाले नुकशान से बचा जा सकता है। संस्था के प्रभारी श्री अनिल चंदोला ने बताया कि भविष्य में भी संस्था में इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर के आयोजन होते रहेंगे।
इस अवसर पर श्री अनिल चंदोला, श्रीमती गीता चंदोला, श्रीमती रजनी उनियाल, श्री नरेन्द्र कुकशाल, श्रीमती प्रमिला भट्ट, श्री रामसेवक रतूड़ी, भूपेन्द्र नेगी, रामाकान्त पाल, कमलेश थलवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।