भारतीय ग्रामोत्थान संस्था ढालवाला चल रहा उद्यमिता विकास कार्यक्रम।
ऋषिकेश ढालवाला,टिहरी गढ़वाल।भारतीय ग्रामोत्थान संस्था ढालवाला द्वारा महिला सशक्तिकरण के अन्तर्गत महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए सात दिवसीय विशेष स्क्रीन प्रिंटिंग उद्यमिता विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।कार्यक्रम का शुभारंभ श्री गणेश पूजन और दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।इस अवसर पर कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए संस्था की अध्यक्षा गीता चंदोला ने कहा कि आज महिला हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं,ऐसे में महिला स्वयं सहायता समूहों की सदस्यों द्वारा तैयार किये गए ईको फ्रेंडली उत्पादों जिनमें हिमालयी ऊन, भीमल और कंडाली के रेशों के साथ जूट और अन्य वस्तुएं भी शामिल हैं।उन पर प्रिंटिंग कर उन्हें और सुसज्जित किया जा सकता है।जिसके लिए महिला समूहों द्वारा इन उत्पादों पर जिनमें थैले,ऑफिसियल बैग और फाइल फ़ोल्डर्स पर उन्हें विभिन्न विभागों के अनुरूप प्रिंटिंग कर विकसित करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।दिल्ली से आये और सहयोगी प्रशिक्षक अनिल कुमार महिलाओं को प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्क्रीन प्रिंटिंग के गुर सीखा रहे हैं। मास्टर ट्रेनर प्रमिला एवं बसंती रावत ने कहा कि महिला प्रशिक्षुओं में स्क्रीन प्रिंटिंग की बारीकियों को सीखने को लेकर खासा उत्साह है।संस्था के प्रभारी अनिल कुमार ने कहा कि समाज के आर्थिक विकास के लिए महिलाओं को उद्यमिता के क्षेत्र में प्रशिक्षित किया जाना जरूरी है।भारतीय ग्रामोत्थान संस्था महिला सशक्तिकरण और सामाजिक उत्थान के लिए संकल्पबद्ध है।इस अवसर पर विशेष रूप से पधारे शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के प्रांत पर्यावरण प्रमुख पर्यावरणविद विनोद जुगलान ने सामाजिक उत्थान के लिए संस्था द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि हिमालयी क्षेत्र से प्राप्त प्राकृतिक रेशों के उत्पाद न केवल पर्यावरण संरक्षण में सहायक होंगे बल्कि सामाजिक के आर्थिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।इस अवसर पर संस्था के जन सम्पर्क अधिकारी नरेंद्र कुकसाल,रेडियो ऋषिकेश की आर जे सुश्री रक्षा उपाध्याय,तकनीकी विशेषज्ञ सोनिका लेखवार,प्रशिक्षु ममता देवी,मीना भट्ट,रजनी उनियाल,सुनीता देवी,बबिता पेटवाल,भवानी देवी,रोहन चौहान, राम सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।