ऋषिकेश।नगर निगम ऋषिकेश अंतर्गत नगर के मुख्य मार्गों अतिक्रमण एवं गन्दगी करने वालों के खिलाफ अभियान लगातर जारी है।शनिवार को हरिद्वार रोड़ एवं आवास विकास रोड़ पर अतिक्रमण करने वाले दो दुकानदारों के खिलाफ नोटिस जारी किए गए।जबकि एम्स रोड़ पर एकल उपयोगी पॉलीथिन (सिंगल यूज प्लास्टिक) प्रयोग करने वाले आठ दुकानदारों पर चालान काटने की कार्यवाही करते हुए सात हजार पाँच सौ रुपये अर्थ दण्ड वसूला गया।साथ ही चार किलो ग्राम पॉलीथीन बैग जब्त किए गए।नगर निगम ऋषिकेश के स्वच्छता ब्राण्ड अम्बेसडर पर्यावरण विद विनोद जुगलान ने नगर वासियों से शहर को स्वच्छ रखने और बाजार जाते समय कपड़े के थैले साथ लेजाने की अपील की है।उन्होंने जनहित में स्वच्छ्ता के लिए एक नारा दिया है कि’ अपने गाँव नगर को न करें मैला,साथ लेकर चलें थैला।उन्होंने कहा कि पॉलीथिन पर्यावरण संरक्षण में सबसे बड़ी बाधा है।पॉलीथिन उन्मूलन के लिए सामुदायिक प्रयास जरूरी है। नगर निगम की ओर से चलाए जा रहे विशेष अभियान में सफाई निरीक्षक अमित नेगी,प्रांतीय रक्षक दल एसपीओ राजेन्द्र राणा,चालक विनोद रावत,पर्यावरण मित्र अनिल कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।