ऋषिकेश,मंगलवार 26 दिसम्बर।ग्राम सभा श्यामपुर के नम्बरदार फार्म में दुर्गा कीर्तन मण्डली द्वारा लोक कल्याणार्थ आयोजित नौ दिवसीय श्रीमद देवी भागवत कथा में कथा व्यास राष्ट्रीय कथा वक्ता वैष्णवाचार्य पण्डित शिव स्वरूप नौटियाल ने चौथे दिवस की कथा का रसपान कराते हुए कहा कि पराम्बा माँ भगवती जगत की माता है।जो भी जीव माँ भगवती की कथा आयोजन करते हैं अथवा इस पवित्र कथा का श्रवण करते हैं,उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।रोगी रोगमुक्त होकर शक्ति को प्राप्त करता है।उन्होंने कहा कि चैत्र नवरात्रि, शरद नवरात्रि के अतिरिक्त भी हम कभी भी अपने निज आवास सहित गंगा तट अथवा धर्म स्थलों पर भी श्रीमद कथा का श्रवण कर सकते हैं।उन्होंने कहा कि अगली पीढ़ी में संस्कार पोषण के लिए शिक्षा के साथ साथ दीक्षा का पोषण भी अत्यावश्यक है।इसके इसलिये अपने पाल्यों को धर्म कर्म की जानकारी अवश्य देंवे।वैष्णवाचार्य ने कहा कि श्रीमद कथा का अवसर सौभाग्य से मिलता है।चैरासी लाख योनियों के बाद हमें मानव जीवन मिला है इस लिए इसे धर्म के पुनीत कार्यों में लगाना हितकर है।जो श्रीमद देवी कथा को सुनता है।वह जन्म जन्मांतर के बंधनों से मुक्त हो जाता है।कथा में आचार्य सौरभ सेमवाल,पण्डित नंद किशोर भट्ट,पण्डित रविन्द्र भट्ट,सोमवती सेमल्टी,उषा देवी,पूनम देवी,लक्ष्मी देवी,बसंती देवी,सरोजनी देवी,भूमा देवी,प्रकाशी देवी,लता देवीसहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।