रायवाला में 14 दिवसीय जूट डिज़ाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम का भव्य समापन, नए केंद्र की घोषणा

जूट रिसोर्स एंड प्रोडक्शन सेंटर (JRCPC) के अंतर्गत रायवाला में आयोजित 14 दिवसीय जूट डिज़ाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज सफलतापूर्वक समापन हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन भारतीय ग्रामोथान संस्था (BGS) द्वारा किया गया, जबकि इसे नेशनल जूट बोर्ड, कोलकाता ने प्रायोजित किया, जो कपड़ा मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन कार्य करता है।

समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तराखंड सरकार में राज्य मंत्री (मधुपालन) श्री गिरीश डोभाल रहे। कार्यक्रम में श्री सतपाल सैनी (प्रदेश उपाध्यक्ष, ओबीसी मोर्चा), श्री एस.एस. नेगी (सेवानिवृत्त, उद्योग विभाग), श्री राघव शर्मा (पीआरओ, राज्य मंत्री), श्री एन.पी. कुक्षाल (पीआरओ, भारतीय ग्रामोथान संस्था), कोलकाता से आई जूट डिज़ाइनर मैडम माधवी विश्वास, एवं भारतीय ग्रामोथान संस्था के प्रभारी श्री अनिल चंडोला विशिष्ट रूप से उपस्थित रहे।

प्रशिक्षण कार्यक्रम 9 जनवरी 2026 से 23 जनवरी 2026 तक संचालित किया गया, जिसमें महिलाओं को जूट डिज़ाइन, जूट उत्पाद निर्माण, गुणवत्ता सुधार एवं स्वरोज़गार से जुड़ा व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। प्रतिभागियों को जूट बैग, हस्तशिल्प एवं अन्य पर्यावरण-अनुकूल उत्पादों के निर्माण की बारीक जानकारी प्रदान की गई।
समापन अवसर पर भारतीय ग्रामोथान संस्था के प्रभारी श्री अनिल चंडोला ने प्रतीत नगर, रायवाला में नए जूट प्रोडक्शन सेंटर खोलने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि यह केंद्र 27 जनवरी से विधिवत रूप से उत्पादन कार्य शुरू करेगा। इस केंद्र के लिए श्रीमती उमा सैनी द्वारा अपना मकान किराये पर उपलब्ध कराया गया है, जो स्थानीय महिलाओं के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि और आत्मनिर्भरता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

मुख्य अतिथि श्री गिरीश डोभाल ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ पर्यावरण के अनुकूल उद्योगों को भी बढ़ावा देते हैं। अन्य अतिथियों ने भी महिलाओं के प्रयासों की सराहना करते हुए भविष्य में ऐसे और कार्यक्रम आयोजित करने पर बल दिया।
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए और संस्था द्वारा सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *