नगर पालिका मुनिकीरेती ढालवाला की बोर्ड बैठक में सभासदों ने ईओ पर विकास कार्यों को अवरुद्ध कराने का लगाया आरोप, सभासद बृजेश गिरी ने एजेंडे की कॉपियां फाड़कर दर्ज किया विरोध, ईओ की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल। खारास्रोत स्थित शराब के ठेके को बंद करने के लिए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया। अध्यक्ष ने ईओ की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट होकर उनके स्थानांतरण की मांग की।
बोर्ड बैठक में हंगामा
मुनिकीरेती नगर पालिका की बोर्ड बैठक में गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ। अध्यक्ष समेत सभासदों ने अधिशासी अधिकारी के कामकाज के रवैये पर सवाल उठाते हुए उनके स्थानांतरण का प्रस्ताव पारित किया। खारास्रोत में शराब की दुकान भी बंद करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास कर दिया गया। बैठक में बोर्ड के गठन के आठ माह बाद भी विकास कार्य नहीं होने पर खूब हो-हल्ला हुआ। बोर्ड बैठक में सभासदों ने उन्हें विश्वास में लिए बगैर कामकाज पर कड़ी आपत्ति जाहिर की। शराब की दुकान के ट्रेड लाइसेंस की अनुमति देने पर गुस्सा जाहिर करते हुए सभासदों ने नगर पालिका प्रशासन ने जनप्रतिनिधियों को दरकिनार करने का आरोप भी लगाया।
पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण भी अधिशासी अधिकारी समेत अन्य अधिकारियों के रवैये को लेकर काफी नाराज दिखीं। बैठक में अधिशासी अधिकारी अंकिता जोशी के स्थानांतरण का प्रस्ताव रखा गया है, जिसे सभासदों ने ध्वनिमत से पारित कर दिया। अध्यक्ष ने बताया कि नगर क्षेत्र में विकास से संबंधित फाइलें ही उन तक नहीं पहुंच रही हैं। वहीं, सभासदों ने भी वार्डों में विकास कार्य बाधित होने का आरोप लगाते हुए पालिका प्रशासन की कार्यप्रणाली पर खूब सवाल उठाए। मौके पर कर अधीक्षक अनुराधा गोयल, सभासद बृजेश गिरि, स्वाति पोखरियाल, मीनू गोडियाल, लक्ष्मण भंडारी, अजय रमोला, विनोद खंडूड़ी आदि मौजूद रहे। मुनिकीरेती में ये काम भी होंगे शीशमझाड़ी में खस्ताहाल शौचालय के स्थान पर सामुदायिक भवन निर्माण का मुद्दा सभासद बृजेश गिरि ने उठाया। जवाब में उन्हें अधिशासी अधिकारी अंकिता जोशी ने बताया कि 21 लाख रुपये शासन से मिले हैं। इस धनराशि से संबंधित स्थान पर वेलनेस सेंटर और सामुदायिक का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने आस्थापथ पर पुलिस बूथ निर्माण के लिए कहा तो इसके लिए करीब डेढ़ लाख रुपये की लागत से शीघ्र ही बूथ निर्माण पर सहमति बनी। सभासद गजेंद्र सजवाण ने चौदहबीघा पुल पर फुटपाथ निर्माण और बैरियर लगाने की मांग की है, जिससे अनावश्यक वाहनों की आवाजाही को रोका जा सके। सभासद विनोद सकलानी ढालवाला मुख्य मार्ग पर शौचालय निर्माण का मुद्दा उठाया, जिसे पारित कर दिया गया।