उत्तराखंड राज्य मौसम विभाग द्वारा जारी रेड अलर्ट के बाद राज्य के अनेक जनपदों में आपदा जैसे हालात हो गए हैं भूस्खलन तथा नदियों के जल स्तर में बढ़ोतरी के चलते जनजीवन अस्त्र-ग्रस्त है वही चार धाम यात्रा भी एक दिन के लिए रोकी गई है सबसे बुरे हालात गढ़वाल मंडल में देखने को आ रहे हैं केदारनाथ में बुधवार को भारी बारिश के कारण भीमबली में एमआरपी के पास 20 से 25 मीटर पैदल रास्ता वाशआउट हो गया है,और रास्ते में बड़े -बड़े बोल्डर आ गये है। मौक़े पर रेस्क्यू टीमें तैनात है। लगभग 200 यात्रियों को भीमबली GMVN में सुरक्षित रोका गया है।
सेक्टर गौरीकुंड द्वारा सूचना प्राप्त हुई है कि नदी का जल स्तर बढने के कारण मंदिर खाली करवा दिया गया है। सभी को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है।
प्रशासन ने भ्रामक खबरों का ना ले संज्ञान ।।
जनपद रूद्रप्रयाग, तहसील ऊखीमठ के अन्तर्गत केदारनाथ मार्ग में भीमबली चौकी से 70 मीटर आगे का मार्ग आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त होने के कारण एहतिहात के तौर पर लगभग 200 यात्रियों को जी०एम०वी०एन० गैस्ट हाऊस एवं पुलिस चौकी में ठहराया गया है। जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र रूद्रप्रयाग से प्राप्त सूचना के अनुसार कोई भी अप्रिय घटना घटित नहीं हुयी है। इस सम्बन्ध में प्राप्त होने वाली / प्रचलित किसी भी भ्रामक सूचना का संज्ञान न लिया जाये।
सेक्टर सोनप्रयाग में नदी का जल स्तर बढ़ने के कारण पार्किंग खाली करा दी गई है कोई जन हानि की सूचना नहीं है।