पौध रोपण एवं जनजागरूकता कार्यक्रम

ऋषिकेश।शुक्रवार 16 अगस्त।खदरी खड़क माफ स्थित आदर्श राजकीय प्राथमिक विद्यालय लक्कड़ घाट में धाद सामाजिक संगठन संगठन द्वारा आयोजित पौध रोपण एवं जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला गंगा सुरक्षा समिति के नामित साढ़े पर्यावरण विद एवं सामाजिक कार्यकर्ता डॉ विनोद जुगलान ने उपस्तिथि को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के समय मे पर्यावरण संरक्षण की महत्वपूर्ण जरूरत है।इसका कारण है कि हम भारतीय ज्ञान परम्परा को भूलते चले गए।हमारे पूर्वजों ने अपने पारम्परिक ज्ञान अपनी संस्कृति और मानव व्यवहार के साथ जोड़ा हुआ था,जिसका पालन करते हुए हम सुरक्षित थे।किसी भी शुभ कार्य से पूर्व जल कलश पूजन घट, स्थापन्न प्रकृति एवं देवों के आवाहन की परम्परा स्थापित की गई थी।हमें संस्कृति और प्रकृति का संरक्षण करना है तो पेड़ लगाने होंगे,पानी बचाना होगा साथ ही दैनिक जीवन में सिंगल यूज प्लास्टिक को हटाना होगा।कार्यक्रम में धाद के उपाध्यक्ष गणेश उनियाल ने संस्था के कार्यो पर चर्चा करते हुए बताया कि 16 जुलाई को धाद द्वारा हरेला के तहत भिन्न भिन्न स्थानों पर पौध रोपण का कार्य किया गया जो पूरे एक माह तक चला आज इस सत्र के पौध रोपण का विराम दिवस है लेकिन संस्था के माध्यम से शिक्षा एवं पर्यावरण के प्रसार के अन्य कार्य निरन्तर जारी रहेंगे।कार्यक्रम का संचालन धाद कार्यकर्ता आशा डोभाल ने किया।कार्यक्रम के पश्चात पौध रोपण के तहत विद्यालय परिसर में एक दर्जन से अधिक फलदार पौधे रोपित किये गए।विद्यालय की प्रधानाध्यापिका शान्ति पुरोहित ने अतिथियों का आभार जताया।इस अवसर पर इंजीनियर दीपक शर्मा,सुशील पुरोहित,शिवम शर्मा,अमित ठकुरी,योगाचार्या सुनीता खण्डूरी, रजनी धीमान,शिक्षिका गीताशर्मा,संगीता अग्रवाल,आरती बलोदी,उर्मिला गैरोला,दीपा रावत,मुन्नी देवी सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nonono 1245 dog braces lovepluspet dog braces braces for a dog lovepluspet braces for dogs