रविवार को देहरादून में आयोजित द्रोण महोत्सव 2025 मेले में छुट्टी के चलते काफी चहल पहल रही।
मेले में मौजूद हस्तशिल्पी बिमला चौहान ने बताया कि मेले में विभिन्न प्रकार के हैंडीक्राफ्ट उत्पाद जैसे शॉल, स्टॉल, वॉल हैंगिंग, वूलन स्वेटर, वूलन टोपी, जुट बैग, लैपटॉप बैग इत्यादि की बिक्री हुई।
द्रोण महोत्सव 2025 के आयोजनकर्ता अतुल चंदोला ने बताया कि रविवार के दिन बाकी दिनों के मुकाबले ज्यादा जनमानस की आवाजाही रही। मेले में मौजूद लोगों ने हैंडीक्राफ्ट उत्पादों के अलावा झूले और फूड स्टॉल का आनंद भी लिया।
द्रोण महोत्सव 2025 का आयोजन भारतीय ग्रामोत्थान संस्था, नेशनल जूट बोर्ड, यूएचएचडीसी एवं अन्य विभागो के सहयोग से देहरादून में किया जा रहा है। ये मेला सहस्त्रधारा रोड स्थित आशाराम बापू आश्रम के सामने लगाया गया है। द्रोण महोत्सव मेला 7 जनवरी से 16 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है। इस मेले में देश के लगभग 12 राज्यों से बुनकर और हस्तशिल्प प्रतिभाग कर रहे है। इनके द्वारा बनाए गए विभिन्न हैन्डीक्राफ्ट उत्पाद मेले में प्रदर्शित किये जाएंगे। ये उत्पाद बिक्री के लिए प्रदर्शित होंगे, जिन्हे आम जनता के सामने आत्मनिर्भर भारत का संदेश देने के लिए भी सजाया जा रहा है।
द्रोण महोत्सव 2025 मेले में बुनकरो और हस्तशिल्पीयों द्वारा बनाए गए विभिन्न प्रकार के हैन्डीक्राफ्ट उत्पादो मेले मे बीड्स क्राफ्ट, लैदर क्राफ्ट, कैंडल क्राफ्ट, हैंड प्रिंटेड टेक्सटाईल, इम्ब्रौइड्री, ज़री क्राफ्ट, कारपेट्स मेकिंग, मेटल वेयर, आर्टिस्टिक ज्वैलरी, फोल्क पेंटिग, ग्रास क्राफ्ट,भीमल,कंङाली, मिलेटस , फ़नीचर, खाद्य सामग्री में मशहूर बीकानेर नमकीन आचार पापड़ । वेस्ट बंगाल के कांथा शिल्क साड़ी दुपट्टा ड्रेस मार्टियल के कपड़े इत्यादि अनेक प्रकार के उत्पाद ये उत्पाद प्रर्दशनी के साथ-साथ उचित दामों पर बिक्री के लिए भी उपलब्ध रहेंगे। मेले में आए लोगों के मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा। साथ ही बच्चों बड़ों के लिए झूले, विभिन्न फूड स्टाल भी लगाए गए है। साथ ही मशहूर कर्नाटक आदिवासी हेयर ऑयल वाले भी आकर्षण का केंद्र रहेंगे ।ये मेला हाथ से बने स्वदेशी उत्पादों को प्रचार कर आत्मनिर्भर भारत का संदेश देगा। लोगों ने फूड व्यंजन का भी भरपूर आनंद लिया । कालीन एवं कार्पेट स्टाल में तथा कश्मीरी कपड़ों के स्टाल में भी खरीदार देखे गए।