CM Yogi Uttarakhand Visit: मां थी असमर्थ…इस बार बहनों ने दही-शक्कर खिलाकर किया भाई को विदा, ऐसे बीता दिन

तीन दिवसीय दौरे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को लखनऊ लौट गए। असमर्थ होने के कारण इस बार सीएम योगी को उनकी मां दही-शक्कर नहीं खिला पाई।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय दौरे के बाद रविवार को लखनऊ लौट गए। हर बार उनको मां अपने हाथों से दही-शक्कर खिलाकर विदा करती थीं लेकिन इस बार बहनों ने यह रश्म निभाई। मां अत्यधिक बुजुर्ग होने के कारण असमर्थ होने से योगी को दही-शक्कर नहीं खिला पाईं।

योगी आदित्यनाथ छह फरवरी को अपनी भतीजी की शादी में शिरकत करने के लिए अपने गांव पंचूर आए थे। यहां तीन दिवसीय कार्यक्रम में दौरान उन्होंने अन्य कई सार्वजनिक कार्यों में भी प्रतिभाग किया। उन्होंने गुरु गोरखनाथ महाविद्यालय बिथ्याणी में 100 फीट ऊंचे तिरंगे का उद्घाटन किया। कृषि विभाग के कार्यक्रम, तल्ला बनास के गढ़खाल स्थित मंदिर में गढ़वासनी देवी और वनवासी श्रीराम मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए।

योगी ने पंचूर क्षेत्र के चार विद्यालयों में आयोजित कार्यक्रम में भी प्रतिभाग किया।रविवार को करीब 10:30 बजे योगी ने परिजनों से विदाई ली। पूर्व में विदाई के दौरान योगी की माता सावित्री देवी उन्हें दही-शक्कर अपने हाथों से खिलाकर विदा करती थीं, लेकिन इस बार वह ऐसा नहीं कर पाईं। योगी की माता अत्यधिक बुजुर्ग हो गई हैं।

CM Yogi Adityanath Uttarakhand Visit sisters bid farewell to CM Yogi by feeding him curd and sugar
सीएम योगी मां के साथ

इस शादी कार्यक्रम से कुछ दिन पूर्व उन्हें एम्स भी ले जाया गया था। अत्यधिक बुजुर्ग और आंखों से संबंधित दिक्कतों के चलते वह इस बार अपने कमरे से ज्यादा समय बाहर भी नहीं आईं। योगी की विदाई के दौरान बड़ी संख्या में रिश्तेदार और ग्रामीण मौजूद रहे।

 

CM Yogi Adityanath Uttarakhand Visit sisters bid farewell to CM Yogi by feeding him curd and sugar
सीएम योगी और साथ में उनकी मां

रविवार को किसी कार्यक्रम में नहीं हुए शामिल

रविवार को योगी किसी भी सार्वजनिक कार्य में शामिल नहीं हुए। उन्होंने नवदंपती के साथ कुछ समय बिताया और उन्हें आशीर्वाद दिया। सुबह 10 बजे तक वह घर में परिजनों के साथ ही रहे। 10:30 बजे विदा ली और बिथ्याणी महाविद्यालय परिसर में स्थित गुरु अवैद्यनाथ की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनका आशीर्वाद लिया। यहां से हेलिपैड से वह जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे।

CM Yogi Adityanath Uttarakhand Visit sisters bid farewell to CM Yogi by feeding him curd and sugar
बच्चों को पुरस्कृत करते सीएम योगी व सीएम धामी 

विधायक ने केंद्रीय विद्यालय के लिए चर्चा की

योगी की विदाई के दौरान स्थानीय विधायक रेनू बिष्ट भी मौजूद रहीं। उन्होंने योगी से क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय के निर्माण पर चर्चा की। यहां यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय की स्वीकृति मिली है। इसके लिए भूमि तलाशी जा रही है। विधायक ने योगी से क्षेत्र के अन्य स्कूलों के सुधारीकरण पर भी चर्चा की। पलायन पर भी बातचीत हुई।

CM Yogi Adityanath Uttarakhand Visit sisters bid farewell to CM Yogi by feeding him curd and sugar

भावुक हुए ग्रामीण और परिजन

योगी आदित्यनाथ तीन दिनों तक ग्रामीणों और परिजनों के बीच रहे। इस दौरान वह बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं और युवाओं से बहुत आत्मीयता से मिले। उनकी मौजूदगी में पूरे गांव का माहौल खुशनुमा बना रहा। गांव में यूपी के सीएम की मौजूदगी से राज्यपाल, सीएम सहित मंत्रियों, विधायकों, नेताओं और अधिकारियों के आने का सिलसिला बना हुआ था। तीन दिन बाद योगी आदित्यनाथ के घर से जाते समय परिजन और ग्रामीण भावुक हो गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nonono 1245 dog braces lovepluspet dog braces braces for a dog lovepluspet braces for dogs