7 दिन में 20 हजार से अधिक लोगों को योग कराने का लक्ष्य

मार्च माह में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव के लिए प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है। योग महोत्सव के आयोजन की जिम्मेदारी जीएमवीएन को दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि सात दिवसीय योग महोत्सव के दौरान 20 हजार से अधिक लोगों को योग कराने लक्ष्य रखा गया है। सोमवार को मुनि की रेती स्थित गंगा रिजाॅर्ट में जीएमवीएन के एमडी विशाल मिश्रा ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। मिश्रा ने कहा कि गंगा सफाई व पर्यावरण संरक्षण पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। योग के साथ ही लोगों को पोषण व संतुलित आहार के बारे में जानकारी दी जाएगी। वर्तमान समय में लोग फास्ट फूड का अधिक सेवन करने से कई प्रकार की बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं। इसलिए संतुलित भोजन को भी महोत्सव के केंद्र में रखा जाएगा। एमडी मिश्रा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव को जीरो वेस्ट इवेंट बनाए जाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। एमडी ने अधिकारियों को आपसी समन्वय बनाते हुए सफाई, सुरक्षा, पार्किंग, विद्युत आदि सुविधाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। बैठक में जीएमवीएन की जीएम विप्रा त्रिवेदी, एसडीएम नरेंद्र नगर डीएस नेगी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी जसपाल चौहान, मनोज बिष्ट, आचार्य सोनिया राज, किसन देवरानी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nonono 1245 dog braces lovepluspet dog braces braces for a dog lovepluspet braces for dogs