चैंपियंस ट्रॉफ़ी : भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया, विराट कोहली का ज़बरदस्त शतक, बनाया एक और कीर्तिमान

मैच नया, नतीजा पुराना. बीते डेढ़ दशक में दो मौकों को छोड़कर आईसीसी टूर्नामेंट्स में भारत और पाकिस्तान के मुकाबलों के नतीजे देखे जाएं तो ये लाइन बिल्कुल सटीक साबित होती है.

चैंपियंस ट्रॉफी की मौजूदा चैंपियन और 29 साल बाद आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहे पाकिस्तान से मुकाबले में कड़ी टक्कर देने की उम्मीद लगाई गई. लेकिन मीडिया में चल रही महा-मुकाबले जैसी तमाम बातें सिर्फ मैच से पहले तक ही टिक पाई.

विराट कोहली ने ना सिर्फ चौके के साथ वनडे क्रिकेट में अपना 51वां शतक पूरा किया बल्कि दुबई में खेले गए मुकाबले भारत को छह विकेट से जीत भी दिलाई. पाकिस्तान की ओर से मिले 242 रन के लक्ष्य को टीम इंडिया ने 42.3 ओवर में ही हासिल कर लिया.

टीम इंडिया के लिए दो बड़े पॉजिटिव रहे. विराट कोहली ने इस मुकाबले के जरिए ना सिर्फ फॉर्म में जोरदार वापसी की बल्कि उन्होंने आईसीसी टूर्नामेंट्स में पाकिस्तान के खिलाफ अपने रिकॉर्ड को और बेहतर कर लिया. इसके साथ ही भारत ने सेमीफाइनल में पहुंचने के दावे को और मजबूत कर लिया.

विराट कोहली का 51वां शतक

विराट कोहली
विराट कोहली ने शतक लगाकर टीम को जीत दिलाई

रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने एक बार फिर भारत को तेज तर्रार शुरुआत दिलाई. रोहित बड़ी पारी तो नहीं खेल पाए पर शाहीन अफरीदी की यॉर्कर पर बोल्ड होने से पहले उन्होंने 15 गेंद पर 20 रन की पारी खेली.

पहले पावरप्ले के बाद टीम इंडिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 64 रन था. 17.1 ओवर में ही टीम इंडिया ने एक विकेट के नुकसान पर 100 के आंकड़े को पार कर लिया था. हालांकि अबरार अहमद ने शुभमन गिल को बेहद शानदार लेग स्पिन पर बोल्ड किया और गिल 46 रन बनाकर आउट हुए.

विराट कोहली दूसरे छोर पर मजबूती से डटे रहे और 111 गेंद में नाबाद 100 रन की पारी खेली. विराट कोहली की पारी में सात चौके शामिल रहे. विराट कोहली टीम इंडिया को जीत दिलाकर ही पवेलियन वापस लौटे.

पाकिस्तान के गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों के सामने बेअसर साबित हुए. शाहीन अफरीदी को दो विकेट जरूर मिले, लेकिन उन्होंने 8 ओवर में 9 से ज्यादा के इकोनॉमी रेट से 74 रन खर्च कर दिए.

पहले पावरप्ले के बाद ही लड़खड़ाई पाकिस्तानी पारी

मोहम्मद रिजवान
रिजवान ने 46 रन की पारी खेली

पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. पाकिस्तान ने पहले 10 दो विकेट के नुकसान पर 52 रन बनाए.

लेकिन बाद में पाकिस्तान के रनों की रफ्तार बेहद धीमी हो गई. शुरुआती 20 ओवर में पाकिस्तान ने 80 डॉट गेंद खेली. इसके बाद रिजवान और सऊद पर तेजी से रन बनाने का दबाव भी आया. सऊद ने 76 गेंद में 62 रन बनाए और रिजवान ने 77 गेंद में 46 रन की पारी खेली.

रिजवान और सऊद के बीच तीसरे विकेट के लिए 104 रन की पार्टनरशिप हुई.

रिजवान और सऊद के आउट होने के बाद पाकिस्तान की पारी लड़खड़ा गई. हालांकि खुशदिल शाह ने 39 गेंद में 38 रन बनाकर पाकिस्तान की पारी को 241 रन तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया.

भारतीय गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी

टीम इंडिया
कुलदीप यादव ने तीन विकेट लिए

पहले पावरप्ले के बाद भारतीय गेंदबाजों ने बेहद कसी हुई गेंदबाजी की और पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर तेजी से रन बनाने का दबाव बढ़ता गया.

सभी भारतीय गेंदबाजों का इकॉनमी रेट 6 से कम का रहा. कुलदीप यादव ने 9 ओवर में 40 रन देकर तीन विकेट हासिल किए. वहीं हार्दिक पांड्या ने 8 ओवर में 31 रन खर्च कर दो विकेट लिए.

इसके अलावा जडेजा, अक्षर और हर्षित राणा को 1-1 विकेट मिला. पिछले मैच के हीरो मोहम्मद शमी इस मुकाबले में एक भी विकेट लेने में कामयाब नहीं हो पाए.

वनडे में विराट कोहली के 14,000 रन

विराट कोहली
विराट कोहली वनडे में 14,000 रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बने

इस मुकाबले से पहले तक विराट कोहली के फॉर्म पर कई तरह के सवाल थे. खासकर हालिया मैचों में लेग स्पिनर्स के खिलाफ उनके प्रदर्शन को लेकर.

इस मुकाबले से पहले तक पिछले 6 मैचों में से पांच मैचों में विराट कोहली को लेग स्पिनर्स ने ही आउट किया. लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ अबरार अहमद का सामना करते हुए विराट कोहली को कोई परेशानी नहीं आई.

पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट करियर में 14,000 रन पूरे किए. विराट कोहली इस मुकाम को हासिल करने वाले दुनिया के तीसरे और भारत के दूसरे बल्लेबाज हैं.

हालांकि विराट कोहली ने सबसे कम मैचों में ये मुकाम हासिल किया. सचिन तेंदुलकर ने 14,000 रन पूरे करने के लिए 350 पारियां खेली थीं. लेकिन विराट कोहली ने 287 पारियों में ही 14,000 रन पूरे कर लिए.

विराट कोहली वनडे में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं. विराट कोहली ने वनडे में 157 कैच पूरे किए और उन्होंने मोहम्मद अजहरुद्दीन को पीछे छोड़ा.

रोहित शर्मा भी वनडे क्रिकेट में बतौर ओपनर 9,000 रन पूरे करने में कामयाब हुए. रोहित शर्मा ने बतौर ओपनर 183 मैच खेले हैं और उन्होंने 55 के औसत और 96 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.

क्या सेमीफाइनल में पहुंच सकता है पाकिस्तान?

पाकिस्तान क्रिकेट टीम
पाकिस्तान ने लगातार दोनों मुकाबले गंवा दिए हैं

पाकिस्तान को 29 साल के लंबे अंतराल के बाद आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी का मौका मिला था. लेकिन अपने शुरुआती दो मैचों में पाकिस्तान की टीम इस मौके को भुनाने में नाकाम रही है.

चैंपियंस ट्रॉफी में लगातार दूसरी हार के साथ पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने का दावा बेहद कमजोर हो गया है. पाकिस्तान अपना आखिरी मुकाबला जीत भी जाता है तो उसे सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए दूसरी टीमों के नतीजे पर निर्भर रहना होगा.

वहीं टीम इंडिया ने लगातार दूसरी जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने का दावा मजबूत कर लिया है. दो मार्च को ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया की टक्कर न्यूजीलैंड से होगी.

फिलहाल टीम इंडिया दो जीत के साथ ग्रुप ए में टॉप पर है. वहीं पाकिस्तान की टीम दो मुकाबले गंवाने के बाद आखिरी स्थान पर बनी हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nonono 1245 dog braces lovepluspet dog braces braces for a dog lovepluspet braces for dogs