पहाड़ में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं और बुनियादी सुविधाओं के अभाव में स्थानीय लोगों की दुश्वारियां पर आधारित गढ़वाली फीचर फिल्म ‘जोना शुक्रवार को ऋषिकेश में प्रदर्शित होगी। फिल्म का रोजाना दोपहर एक शो दून मार्ग स्थित सिनेमा हॉल में दिखाया जाएगा।
शुरूआत में सात दिनों के लिए यह फिल्म स्थानीय लोगों के उपलब्ध होगी। रिस्पांस के आधार पर इसे आगे भी दिखाने पर फैसला लिया जाएगा। बुधवार को जोना फिल्म के लेखक व निर्देशक नशे ने ऋषिकेश प्रेस क्लब में यह जानकारी दी। फिल्म में मुख्य कलाकार की भूमिका निभा रहे अर्जुन चंद्रा ने बताया कि यह फिल्म एक मार्मिक प्रेम कथा पर बनी है, जिसमें उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा की खराब स्थिति, पलायन और भू-कानून समेत अन्य मुद्दों को छूती है। इससे पहले टिहरी, देहरादून और विकासनगर में फिल्म का प्रदर्शन किया जा चुका है। तीनों क्षेत्रों में फिल्म के प्रति दर्शकों के बेहतर रिपांस के बाद इसे ऋषिकेश में भी प्रदर्शित करने का निर्णय किया गया। अर्जुन ने बताया कि शुक्रवार से सात दिनों तक प्रतिदिन दोपहर में एक बजे से फिल्म का शो दिखाया जाएगा। उन्होंने उत्तराखंड की संस्कृति, बोली-भाषा और पहचान को प्रोत्साहित करने के लिए स्थानीय लोगों से सिनेमा हॉल पहुंचने की अपील भी की। बताया कि 20 लाख रूपये से अधिक खर्च कर फिल्म का निर्माण किया गया है। फिल्म में कलाकार की भूमिका में अनुष्का पंवार, शिवानी कुकरेती, मंजू बहुगुणा, सुमन गौड़, राकेश भट्ट, राजेंद्र ढौंड़ियाल, हीरा नेगी, महिपाल नेगी, चंद्रवीर नेगी, एलिना हुसैन, इलमा हुसैन, सृष्टि रावत आदि हैं। प्रेसवार्ता में राहुल कुमार, दीपक रावत, नितिन ऋषिराज भट्ट, दिलनवाज फारूखी आदि मौजूद रहे।