बम बम भोले के जयकारों से गूंजी तीर्थनगरी

तीर्थनगरी में महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। महाशिवरात्रि पर शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। शिवालयों में दिनभर घंटियों और शंख की ध्वनि के बीच बम बम भोले के जयकारे गूंजते रहे। तीर्थनगरी ऋषिकेश में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बुधवार सुबह से ही शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती दिखी। घंटियों और शंख की ध्वनि के बीच बम बम भोले के जयकारों से तीर्थनगरी गूंज उठी। सुबह से ही शिव भक्त की लाइन मंदिरों में लगी रही। ऋषिकेश के चंद्रेश्वर महादेव मंदिर, सोमेश्वर महादेव मंदिर, वीरभद्र महादेव मंदिर सहित अन्य शिवालयों में श्रद्धालु भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए लंबी लाइनों में लगे रहे और अपनी अपनी बारी कर इंतजार करते दिखे। श्रद्धालुओं ने भांग, धतूरा, बेल पत्र, फल और पूजा सामग्री से भगवान शिव की पूजा अर्चना और जलाभिषेक किया। तमाम मंदिरों व आसपास का माहौल भक्तिमय बना रहा। जलाभिषेक के लिए पहुंचे भक्तों ने भगवान शिव से अपने परिवार के लिए सुख-समृद्धि की कामना की।

डोईवाला। डोईवाला और आसपास के क्षेत्रों में महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया गया। बुधवार को महाशिवरात्रि पर लच्छीवाला स्थित लचछेश्वर मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी लाइन लगी रही। श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना और जलाभिषेक कर भोलेनाथ से सुख समृद्धि की कामना की। उधर, डांडी स्थित शिव मंदिर में भी भक्तों ने पहुंचकर पूजा अर्चना की।

शिवरात्रि पर गंगा स्नान को उमड़े श्रद्धालु

बुधवार को महाशिवरात्रि और महाकुंभ में अंतिम स्नान को लेकर ऋषिकेश के तमाम गंगा घाटों में गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। बुधवार तड़के से दोपहर तक गंगा घाटों में श्रद्धालु स्नान करते दिखे। ऋषिकेश का त्रिवेणी घाट, दत्तात्रेय घाट, नाव घाट, रामानंद घाट, साईं घाट, 72 सीढ़ी घाट, मुनिकीरेती का दयानंद घाट, पूर्णानंद घाट, शत्रुघ्न घाट, स्वर्गाश्रम जौंक का सीता घाट, राम घाट आदि जगहों पर श्रद्धालुओं की भीड़ दिनभर दिखी। गंगा स्नान करने के बाद श्रद्धालुओं ने शिवालयों में पहुंचकर पूजा अर्चना की।

मेले में झूले और स्वादिष्ट व्यंजनों का उठाया लुत्फ

महाशिवरात्रि पर्व को लेकर वीरभद्र महादेव मंदिर के समक्ष मैदान में मेले का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के झूले, खिलौनों और स्वादिष्ट व्यंजनो की दुकानें लगी। क्षेत्र के लोगों व बच्चों ने मेले में पहुंचकर वहां लगे झूले का आनंद उठाया। इसके अलावा बच्चे खेल सामग्री खरीदते दिखे। कई लोग ने फास्ट फूड व अन्य व्यंजनों की दुकान में स्वाद चखते और लुत्फ उठाते दिखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nonono 1245 dog braces lovepluspet dog braces braces for a dog lovepluspet braces for dogs