आज दिनांक 02/10/23 को भारतीय ग्रामोत्थान संस्था में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की 154वी जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 119वी जयंती मनाने के लिए सब लोग एकत्रित हुए | प्रत्येक वर्ष उनकी जयंती पर हमें भारत को स्वतंत्र कराने के लिए गांधी जी के प्रयासों की याद दिलाई जाती है | गाँधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्म अवसर पर सबने उनको दिल से नमन किया और गाँधी जी को नमन करते हुए उनका पसंदीदा गीत “रघुपति राघव राजा राम” भजन भी गाया गया | उनसे प्रेरित होकर संस्था के कर्मचारियों ने सत्य और अहिंसा के रस्ते पर चलने की प्रतिज्ञा ली | महात्मा गाँधी जी ने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है | गाँधी जी ने भारत को ब्रिटिश औपनिवेशक शासन से मुक्त कराने के लिए कई सत्याग्रह और आंदोलन का नेतृत्व किया | संस्था में कार्यक्रम बहुत हर्ष के साथ मनाया गया, कार्यक्रम में संस्था की अध्यक्ष श्रीमती गीता चंदोला, संस्था प्रभारी श्री अनिल चंदोला एवं मुख्य अतिथि के रूप में समाज कल्याण विभाग के निदेशक श्रीमान नन्द किशोर शर्मा जी भी शामिल थे |