हस्तशिल्प उत्पादों को नया लुक देने हेतु भारतीय ग्रामोत्थान संस्था में आज दिनांक 27/09/23 को डिज़ाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन श्री हटवाल जी महा प्रबंधक उद्योग नरेंद्र नगर, टिहरी गढ़वाल, S.S नेगी जी, श्री राजेश चौधरी जी प्रवक्ता M.I.T. एवं अमेरिका में निवास कर रहे श्रीमती सीमा गोयल एवं उनके पति श्रीमान दिनेश गोयल जी द्वारा किया गया, डिज़ाइन का प्रशिक्षण देने हेतु कोलकाता से श्री उदयन चौधरी जी कार्यक्रम स्थल पर पहुचे उनके द्वारा तरह तरह के डिज़ाइन बताये गए | संस्था के जनसंपर्क अधिकारी श्री एन. पी. कुक्साल द्वारा बताया गया कि इससे गरीब जनता को बहुत रोज़गार मिलेगा और ऊन वाली स्वेटर बनाने पर रिसर्च चल रही है | कार्यक्रम में श्रीमती बीना पुंडीर, श्रीमती विमला नेगी, श्रीमती विमला चौहान, श्रीमती कमली, श्रीमती रजनी, रोहन, कुमारी काजल आदि उपस्थित रहे |