भीमल / जूट रेशे का ऊन में परिवर्तन

आज दिनांक 26-09-2023 को भारतीय ग्रामोत्थान संस्था ढालवाला में भीमल /जूट रेशे को ऊन में परिवर्तित करने हेतु दिनांक 21-08-2023 से चला रहा प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ समापन मुख्य अतिथि एस. एस.  नेगी  सेवानिवृत्त प्रबंधक उद्योग विभाग एवं अमेरिका में निवास कर रहे श्रीमती सीमा गोयल एवं उनके पति  श्री  दिनेश गोयल द्वारा किया गया संस्था में निर्मित उत्पाद वर्तमान में अमेरिका बाज़ार में लांच हो चुके है एवं नई प्रणाली से निर्मित उत्पाद अमेरिका भेजे जा रहे है यह जानकारी संस्था की अध्यक्षा श्रीमती गीता चंदोला ने दी आजकल महिलाये  भीमल / जूट की  ऊन द्वारा स्वेटरे तैयार कर रही है जिसे बाज़ार में शीघ्र ही लांच किया जायेगा यह क्रांतिकारी कार्य नेशनल जूट बोर्ड कलकत्ता के सहयोग से संस्था के प्रभारी  श्री अनिल चंदोला द्वारा किया गया उनके अथक प्रयासो से कलकत्ता से एक्सपर्ट विशेषज्ञ को बुलाया गया संस्था के जनसंपर्क अधिकारी श्री एन. पी. कुक्साल द्वारा बताया गया कि इससे गरीब जनता को बहुत काम मिलेगा क्योकि 500-600 तक स्वेटरे उपलब्ध हो जायेगा जो कि भेड़ की ऊन से भी ज्यादा गर्म होगी कार्यक्रम में श्रीमती बीना पुंडीर, श्रीमती विमला नेगी, श्रीमती विमला चौहान, श्रीमती कमली, श्रीमती रजनी, रोहन, कुमारी काजल आदि उपस्थित रहे |

भीमल / जूट ऊन से स्वेटर की बुनाई करती महिलाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nonono 1245 dog braces lovepluspet dog braces braces for a dog lovepluspet braces for dogs