ढालवाला ऋषिकेश में स्थित भारतीय ग्रामोत्थान संस्था में नेशनल जूट बोर्ड, भारत सरकार द्वारा प्रयोजित वूलेनाईज़ड जूट पर एडवांस प्रशिक्षण चल रहा है जो कि दिनांक 13/09/23 को आरंभ हुआ था और आज दिनांक 23/09/23 को इसका 10वा दिन है, इस प्रशिक्षण में कुल 24 प्रशिक्षनार्थी है जो इस प्रशिक्षण में जूट को ऊन के जैसा नरम बनाना सीख रहे है, इनको यह प्रशिक्षण देने के लिए ख़ास कोलकाता से मास्टर ट्रेनर श्री स्वपन दत्ता जी को बुलाया है | जूट को वूलेनाईज़ करने में पुरे भारत में कुछ ही मास्टर ट्रेन्स सक्षम है और श्री स्वपन दत्ता इनमे से एक है | यह एडवांस ट्रेनिंग 14 दिवसीय है जिसमे मास्टर ट्रेनर द्वारा जूट के रेशो को सही तरह से रंगना (Dying of jute) व केमिकल की मदद से जूट के रेशो को मुलायम करना सिखाया जा रहा है | सारे ही शिक्षार्थी ट्रेनिंग को पुरे हर्ष के साथ कर रहे है |