रेस कोर्स, देहरादून में चल रहा गाँधी शिल्प बाज़ार 2023 जो श्री गुरु नानक महिला इण्टर कॉलेज, खेल मैदान में भारतीय ग्रामोत्थान संस्था द्वारा आयोजित किया गया है, जिसका मुख्य उद्देश्य दूर-दूर से आए शिल्पियों के उत्पादों को प्रोत्साहित कर उन्हें बाजार दिलाना है | दिनांक 19.10.23 को भी मेले में अच्छी मात्रा में लोगो की भीड़ रही, मेले में युवाओ की भी अच्छी भीड़ दिखाई दी | मेले में एक से बढ़कर एक हस्तशिल्पी आए हैं और लोगों को उनकी कला बहुत प्रभावित कर रहीं हैं और अपनी कला की वजह से शिल्पियों की काफ़ी बिक्री हो रही है, और इस चीज़ से मेले में आए सारे शिल्पी बहुत खुश हैं और मेले की रौनक को और बढ़ाने के लिए स्टेज परफॉरमेंस भी होते रहते है, कभी संगीत कार्यक्रम तो कभी नृत्य कार्यक्रम | दिनांक 19.10.23 को भी मेले में चार चाँद लगाने के लिए श्रीमान तुशार धीमान जी ने बहुत ही बेहतरीन गायकी करी और लोगो का दिल जीत लिया, लोगो को बहुत आनंद आया |