आज श्री गुरु नानक महिला इंटर कॉलेज, रेस कोर्स, देहरादून में चल रहे गाँधी शिल्प बाज़ार 2023 का 7वा दिन था, आज भी काफ़ी तादात में लोग मेले में पहुँचे और खरीदारी करी और इन स्टालों में मिथला आर्ट के साथ-साथ घर सज्जा के सामान, लेडीज- जेंट्स के कपड़े और ज्वेलरी भी मिलेंगे। सभी सामान हैंडमेड हैं और साथ ही इसमें कलाकारों की क्रिएटिविटी देखने को मिल रही है, जैसे बिहार के मुजफ्फरपुर से मेले में आए श्रीमान अभिमांशु सिंह जिन्होंने केवल 22 साल की उम्र में मिथला आर्ट से अपनी पहचान बना ली, मिथला आर्ट को मधुबनी चित्रकला के नाम से भी जाना जाता है, इसमें चमकीले रंगों और कंट्रास्ट या पैटर्न से भरे लाइन ड्रॉइंग की विशेषता होती है। यह कला बिहार राज्य के मिथिला क्षेत्र में पनपती है। मधुबनी चित्रकला कलाकारों द्वारा तैयार किए गए मिनरल पिगमेंट से की जाती है। अपनी इसी कलाकारी और लगन के दम पर अभिमांशु सिंह जी बिहार से अमेरिका और यूरोप में भी प्रदर्शनी में जाकर अच्छी बिक्री कर चुके है, और खुद के द्वारा बनाई गयी मिथला आर्ट को Etsy Inc. नामक कंपनी में भी सामान सेल करते है जो की एक अमेरिकी ई-कॉमर्स कंपनी है जो हस्तनिर्मित या पुरानी वस्तुओं और शिल्प आपूर्ति पर केंद्रित है। ऐसे ही और बहुत तरह के कलाकार मेले में आए है जिन्होंने सबका ध्यान अपनी कला की तरफ आकर्षित कर रखा है |