देहरादून: 26 जनवरी के लिए ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट, परेड ग्राउंड के आसपास जीरो जोन

देहरादून पुलिस ने गणतंत्र दिवस का ट्रैफिक और पार्किंग प्लान जारी कर दिया है। परेड के दौरान के परेड ग्राउंड के चारों ओर जीरो जोन रहेगा। वीआईपी और अधिकारी सर्वे चौक से रोजगार तिराहा से कांवेंट तिराहे की ओर जाते ही दाहिने तरफ वीवीआईपी द्वार संख्या-एक से प्रवेश करेंगे।

एसपी ट्रैफिक अक्षय कोंडे ने बताया कि सभी प्रतिभागी, आर्मी, पैरामीलिट्री, पुलिस, होमगार्ड, प्रेस और कार्यक्रम देखने आने वाले लोग अपने वाहन रेंजर्स ग्राउंड, मंगला देवी इंटर कालेज और आईआरडीटी ऑडिटोरियम नियर सर्वे चौक में पार्क कर पैदल परेड ग्राउण्ड के दोनों सामान्य प्रवेश द्वार संख्या चार और पांच से कार्यक्रम स्थल पर जाएंगे। वीआईपी और अधिकारियों के वाहनों की पार्किंग मंच के पीछे होगी।

धर्मपुर, दर्शनलाल चौक, दून चौक की ओर से आने वाले वाहन रेंजर्स ग्राउंड, सर्वे चौक की ओर से आने वाले वाहन मंगला देवी इंटर कॉलेज ग्राउंड में पार्क होंगे। राजपुर रोड से परेड में आने वाले प्रतिभागी और दर्शको के वाहन सेंट जोसेफ सुभाष रोड पर दीवार के किनारे वन-साइड स्ट्रीट और लार्ड वेंकटेश्वर वेडिंग प्वाइंट के अंदर पार्क होंगे। परेड ग्राउण्ड के चारों ओर यातायात व्यवस्था बनाए के लिए बैरियर भी लगाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *