मौसम विभाग (IMD) ने गुरुवार यानि 26 जनवरी को उत्तराखंड के चार जिलों में कहीं कहीं बारिश व बर्फबारी की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने 29 को राज्य के पर्वतीय जिलों में भारी बारिश व बर्फबारी को लेकर यलो अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक गुरुवार को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, देहरादून जिलों में कहीं कहीं हल्की से हल्की बारिश, बर्फबारी, गर्जन के साथ बारिश की संभावना है।
बाकी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। 27 को प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। 28 को राज्य में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश बर्फबारी की संभावना है। 29 को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, देहरादून में कहीं कहीं भारी बारिश, बर्फबारी की संभावना है। 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है।
30 व 31 को मौसम में विशेष बदलाव नहीं होगा। 29 को मध्यम से भारी हिमपात को लेकर मौसम विभाग ने ऊंचाई वाले इलाकों में सड़कें बंद रहने, बिजली व पानी की आपूर्ति पर इससे प्रभाव पड़ने, भूस्खलन, लिंक सड़कों के अवरुद्ध रहने की परिस्थितियां पैदा होने, पर्वतीय क्षेत्रों में शीत दिवस रहने का अनुमान लगाते हुए चेतावनी जारी की है।