दूल्हन मंडप में करती रही इंतजार, बारात लेकर नहीं पहुंचा दूल्हा; हैरान करेगी वजह

दूल्हा बारात लेकर नहीं पहुंचा, जबकि वधू पक्ष बारात आने का इंतजार करते रहे। पुलिस ने बिचौलिए समेत आठ आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोप है कि ससुराल पक्ष ने इनोवा कार की डिमांड की थी। पुलिस के मुताबिक मोहल्ला कड़च्छ अहबाबनगर निवासी गुफरान अहमद उर्फ पप्पू ने शिकायत देकर बताया कि उनकी पुत्री सानिया का रिश्ता रईस अहमद पुत्र हबीब अहमद ने हाजी रईस अहमद (शकील अहमद) पुत्र बशीर अहमद निवासी मल्लूपुरा, कोतवाली, मुजफ्फरनगर के पुत्र दानिश अब्बासी से कराया था।

दोनों की 23 अगस्त 2021 को आशियाना होटल सराय रोड में सगाई हुई थी, जिसमें सोने के आभूषण और लाखों रुपये नगदी भी दी थी।आरोप है कि बीती 22 जनवरी को रुड़की के एक बैंक्वेट हॉल में दोनों की शादी होनी थी, लेकिन शादी से पहले ही रईस अहमद स्कूटर की मांग करते हुए बिचौलिए के खाते में 1.10 लाख रुपये डलवाए। जबकि रईस को नगद 15 लाख रुपये घर बुलाकर दिए।

आरोप है कि दूल्हा बारात लेकर नहीं पहुंचा। जब रईस अहमद उर्फ शकील अहमद से कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमें इनोवा क्रिस्ट कार चाहिए। जिस कारण शादी नहीं हो सकी। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि आरोपी रईस अहमद उर्फ शकील अहमद, उसके पुत्र दानिश अब्बासी, सुहेल उर्फ जुबी, सिंकदर, सद्दाम, नसीर अहमद, अनीश अहमद और बिचौलिया रईश अहमद के खिलाफ धोखाधड़ी और दहेज उत्पीड़न की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nonono 1245 dog braces lovepluspet dog braces braces for a dog lovepluspet braces for dogs