बुनकर सेवा केन्द्र ने ढालवाला में शुरू किया हथकरघा प्रशिक्षण

ऋषिकेश। मंगलवार 19 दिसम्बर को भारत सरकार वस्त्र मंत्रालय विकास आयुक्त हथकरघा कार्यालय, बुनकर सेवा केंद्र, चमोली के सहयोग से भारतीय ग्रामोत्थान संस्था ढालवाला परिसर में “हथकरघा क्षेत्र में क्षमता निर्माण की योजना” (समर्थ) के अंतर्गत हेंडलूम वीवर (फ्रेमलूम) प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन हुआ।कार्यक्रम की शुरुआत से पूर्व भारतीय ग्रामोत्थान संस्था की अध्यक्षा गीता चंदोला ने उपस्थित महिला प्रशिक्षणार्थियों को महिला सशक्तिकरण के बारे में जानकारी दी।इस अवसर पर कार्यक्रम के विशेष अथिति शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के प्रांत पर्यावरण प्रमुख पर्यावरण विद विनोद जुगलान ने कहा कि हथकरघा संस्कृति भारत की पौराणिक विरासत है।इस परम्परागत कला को जिंदा रखने के लिए सामुदायिकता का जिंदा रहना बहुत जरूरी है।भारत सरकार बुनकरों के परिवारों को आगे बढ़ाने की योजनाएं प्रदान कर रही है,उनका ग्रामस्तर पर अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक प्रसार किया जाना आवश्यक है।हथकरघा जीवित रहेगा तो गांधीवाद न केवल जीवित रहेगा बल्कि गांधीवाद और प्रकृति एवं संस्कृति का संरक्षण संवर्धन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में मददगार साबित होगा।आज बुनकरों में महिलाओं के आगे आने से महिला सशक्तिकरण और मजबूत होगा। लाभ यह प्रशिक्षण 45 दिवसीय होगा जो कि दिनांक 19.12.23 से 09.02.24 तक की अवधि का रहेगा।जिसमें रविवार की सभी प्रशिक्षनार्थियो का अवकाश रहेगा | प्रशिक्षण रोज़ सुबह 10 बजे प्रात: से सांय 5 बजे तक का रहेगा जिसमे सभी प्रशिक्षनार्थियो की बायोमेट्रिकल उपस्थिति अनिवार्य है।प्रशिक्षण में हर महिला को यह प्रशिक्षण अपर रोड ढालवाला में भारतीय ग्रामोत्थान संस्था में आज से शुरू हुआ है | प्रशिक्षण पूर्ण करने के उपरांत प्रशिक्षार्थियों को एक सर्टिफिकेट प्राप्त होगा एवं प्रशिणार्थियो को ट्रेनिंग पूरी करने पर 300रु० प्रतिदिन पारिश्रमिक भी मिलेगा और प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षणार्थियों द्वारा खुद उत्पाद बनाये जाने पर वे भारत सरकार की बहुत सी योजनाओं जैसे बुनकर मुद्रा योजना, हथकरघा बुनकर कल्याण योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अभिसरित महात्मा गाँधी बुनकर बीमा योजना,कच्चे माल की सप्लाई स्कीम(RMSS) पाने के लिए पात्रता प्राप्त कर लेंगी |मौके पर भारतीय ग्रामोत्थान के प्रभारी अनिल चंदोला,जनसंपर्क अधिकारी एन पी कुकसाल,मुकेश कुमार विशेष रूप से दिल्ली से आये मास्टर ट्रेनर पवन त्यागी,असिस्टेंट ट्रेनर अनिल कुमार,रोहन चौहान, सचिन सैनी,मास्टर ट्रेनर मंजू देवी,बीना पुण्डीर,ममता नेगी,विमला नेगीविजया देवी,पूजा देवी,संजना देवी,अनिता देवी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nonono 1245 dog braces lovepluspet dog braces braces for a dog lovepluspet braces for dogs