ऋषिकेश।हरिद्वार ऋषिकेश बाई पास मार्ग लाल पानी वनबीट अंतर्गत अठूर भागीरथी स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित स्मृतिवन ऋषिकेश में मंगलवार को भूतपूर्व सैनिक स्वर्गीय सत्यानन्द नौटियाल की स्मृति में उनके परिजनों ने फलदार पौधा रोपण किया।इस अवसर पर समूह के अध्यक्ष एवं स्मृतिवन संरक्षक पर्यावरण विद विनोद जुगलान ने कहा कि बढ़ते हुए प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन को रोकने के लिए सामूहिक प्रयास बेहद जरूरी हैं।हम सबको आत्मीय रूप से पर्यावरण संरक्षण के प्रयास करने होंगे।इसके लिए जरूरी है कि हम अपने पित्रों की पुण्य स्मृति सहित अपनी मधुर स्मृतियों को भी जीवन्त रखने के लिए पौध रोपण अवश्य करें।साथ ही अपने स्वजनों को जन्मदिन, विवाह एवं मांगलिक कार्यो के अवसर पर पौध रोपण के लिए जागरूक करें।इससे आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ हवा एवं शुद्ध जल उपलब्ध होगा।पौध रोपण के अवसर पर भूतपूर्व सैनिक की धर्म पत्नी सुनीता नौटियाल,पुत्री अंजलि गौड़,रचना तिवारी,पुत्र भास्कर नौटियाल एवं स्वजन विनय गौड़,मनोज तिवारी,तेज राम बेलवाल,गौरव बेलवाल,प्रतिमा बेलवाल,कशिश बेलवाल एवं वनकर्मी तरुण कुमार मौजूद रहे।