केदारनाथ – गंगोत्री चारधाम यात्रा 2024 पर बड़ा अपडेट

इस साल इसकी शुरुआत अक्षय तृतीया (अक्षय तृतीया 2024) के अवसर पर यानी 10 मई 2024 से होगी. इस यात्रा के लिए अब तक 16 लाख से ज्यादा श्रद्धालु ऑनलाइन बुकिंग करा चुके हैं. इस यात्रा में किसी भी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए प्रशासन की ओर से इंतजाम किए गए हैं. प्रशासन द्वारा तय नियमों के मुताबिक, एक दिन में केवल 9 हजार श्रद्धालु ही यमुनोत्री धाम के दर्शन कर सकेंगे, गंगोत्री धाम के लिए 11 हजार श्रद्धालुओं की सीमा होगी, केदारनाथ धाम में 18,000 श्रद्धालु और बद्रीनाथ धाम में 20,000 श्रद्धालु जा सकते हैं | इसके अलावा कहा गया है कि बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के श्रद्धालु चार धाम की यात्रा नहीं कर सकेंगे |
साथ ही इस बार केदारनाथ-गंगोत्री चारधाम यात्रा में ट्रक और ट्रेक्टर में बेथ कर आने पर भी रोक लगा दी गई है प्रशासन द्वारा बताया गया है कि सभी राज्य द्वारा अपने स्तर से ही वाहनों को आने से रोकने की व्यवस्था की जाएगी इससे इन वाहनों के खिलाफ होने वाली कार्यवाही से यात्रियों को परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी | चार धाम यात्रा के लिए ट्रक और ट्रेक्टर पर उत्तराखण्ड में भी रोक लगा दी गई है ऐसे वाहनों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए है | मंगलवार को परिवहन सचिव अरविन्द सिंह ने यूपी, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल, चंडीगढ़ राजस्थान, मध्य प्रदेश के परिवहन आयुक्त को चारधाम यात्रा के लिए एडवाइजरी जारी कर दी गई है | इसमें कहा गया है कि सभी राज्य अपने स्तर से ही ऐसे वाहनों को आने से रोकने की व्यवस्था करें। इससे इन वाहनों के खिलाफ होने वाली कार्रवाई से यात्रियों को परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। साथ ही उत्तराखंड आने वाले वाहनों के व्हील बेस के मानक की भी जांच कर ली जाए।
पर्वतीय मार्ग पर वाहन की अधिकतम चौड़ाई 2570 मिलीमीटर, ऊंचाई 4000 मिलीमीटर और अधिकतम लंबाई 8750 मिलीमीटर तय है। इसी के आधार पर वाहन को परमिट दिया जाए।

एडवाइजरी

चारधाम आने वाले वाहनों का ग्रीन व ट्रिप कार्ड बनवाना होगा अनिवार्य वाहन संचालक greencard.uk.gov.in पर ऑनलाइन बनवा सकते हैं दोनों कार्ड वाहन चलाते वक्त मोटर कैब / मैक्सी कैब में टेप रिकार्डर, सीडी प्लेयर, रेडियो पर प्रतिबंध टूरिस्ट बस में कंडक्टर के नियंत्रण के साथ ही बजा सकेंगे टेप रिकार्डर, सीडी प्लेयर, रेडियो चारधाम यात्रा मार्ग पर कचरे की रोकथाम को हर वाहन में डस्टबिन लगाना अनिवार्य |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nonono 1245 dog braces lovepluspet dog braces braces for a dog lovepluspet braces for dogs