02 जुलाई 2024
नेशनल जूट बोर्ड भारत सरकार वस्त्र मंत्रालय के सहयोग से भारतीय ग्रामोत्थान संस्था द्वारा JRCPC स्कीम के तहत कोटद्वार के ग्राम मानपुर, कलालघाटी में ग्रामीण हिमालय अधयन्न एवं संरक्षण संस्थान के परिसर में 21 दिवसीय बेसिक जूट बैग सिलाई पर आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज श्रीमती ऋतू खंडूरी भूषण जी द्वारा उद्घाटन किया गया | इस प्रशिक्षण को ग्राम मानपुर, कलालघाटी से चयनित 24 महिलाओ द्वारा प्राप्त किया जाएगा । यह प्रशिक्षण तीन भागों में कराया जाता है सबसे पहले 21 दिवसीय बेसिक प्रशिक्षण उसके पश्चात 14 दिवसीय एडवांस प्रशिक्षण और आखिर में डिज़ाइन प्रशिक्षण दिया जाता है जिसमे से आज दिनांक 02 जुलाई 2024 को बेसिक ट्रेनिंग का उद्घाटन कार्यक्रम हुआ । यह बेसिक ट्रेनिंग प्रशिक्षण दिनांक 02 जुलाई 2024 से 25 जुलाई 2024 तक की अवधि का होगा जिसमे रोज़गार विहीन महिलाओ को प्रशिक्षण देकर रोज़गार से जोड़ा जाएगा । जूट बैग सिलाई के बेसिक प्रशिक्षण के उद्घाटन कार्यक्रम में भारतीय ग्रामोत्थान संस्था के प्रभारी श्री अनिल चंदोला जी, महा प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र चंदोला जी, श्री पूरण सिंह रावत जी पूर्व नगर पालिका चेयरमैन, भुवन मोहन गुसाईं, अध्यक्ष, ग्रेह उद्योग लिसा उत्पादन सहकारी समिति, श्री कुलदीप गुसाईं, सचिव, ग्रेह उद्योग लिसा उत्पादन सहकारी समिति, श्री अतुल पेटवल जी, अध्यक्ष ग्रामीण हिमालय अधयन्न एवं संरक्षण संस्थान उपस्थित रहे | इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियो को जूट के कपड़े से जूट के बैग निर्मित करना सिखाया जाएगा | भारतीय ग्रामोत्थान संस्था से मास्टर ट्रेनर श्रीमती बसंती रावत जी प्रशिक्षण देने हेतु आई है | कार्यक्रम में विमला नेगी, रामसेवक रतूड़ी, रोहन चौहान, आदि उपस्थित रहे |