सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन चक्रपाणि मिश्र ने बताया कि परिवहन व्यवसायियों द्वारा की गई शिकायतों के क्रम में परिवहन आयुक्त कार्यालय द्वारा इन्टरनेशनल सेंटर ऑफ ऑटोमोटिव टैक्नोलॉजी (आईसीएटी) को ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन (एटीएस) का ऑडिट करते हुए रिपोर्ट उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया है, साथ ही परिवहन आयुक्त कार्यालय द्वारा ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन (एटीएस) की ऑडिट आख्या प्राप्त होने तथा उस पर यथोचित निर्णय होने तक ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन (एटीएस) के साथ-साथ उप संभागीय कार्यालय में स्वस्थता जांच/प्रमाण पत्र जारी करने का विकल्प वाहन स्वामियों/चालको को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया है।
एआरटीओ ने बताया कि इस संबंध में 20 अगस्त को बस एवं ट्रक यूनियन के प्रतिनिधियों व विभिन्न वाहन चालकों से वार्ता कर उन्हें जागरूक किया गया है, साथ ही कार्यालय के दर्शनीय स्थल पर वाहन चालकों/स्वामियों के संज्ञानार्थ नोटिस लगाया गया है। उन्होने बताया कि मंगलवार को उप संभागीय परिवहन कार्यालय स्तर पर 12 वाहनों की फिटनेस संबंधी कार्यवाही की गई है। उन्होने बताया कि उप संभागीय परिवहन कार्यालय के अधिक्षेत्र के अन्तर्गत सभी वाहन स्वामियों/चालकों को अवगत कराया है कि अपने वाहन की फिटनेस ऑटोमेटेड टैस्टिंग स्टेशन (एटीएस) लालपुर अथवा उप संभागीय परिवहन कार्यालय रूद्रपुर दोनो जगहो में कहीं भी करवा सकते है।