मशहूर पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ को तेलंगाना सरकार ने उनके शराब सेवन के लिए प्रोत्साहित करने वाले गानों के खिलाफ नोटिस भेजा। नोटिस मिलने के बाद दिलजीत दोसांझ की प्रतिक्रिया काफी व्यंगात्मक रही। बोले- पूरे देश में शराब पर लगा दो बैन, नहीं गाउंगा गाना अहमदाबाद कॉन्सर्ट में उन्होंने देशभर में शराबबंदी की चुनौती दी और कहा कि अगर गुजरात की तरह पूरे देश में शराबबंदी लागू हो जाए तो वह शराब पर आधारित गाने गाना बंद कर देंगे।
दिलजीत को तेलंगाना सरकार से नोटिस मिला था जिसमें उनके गानों में शराब का प्रचार करने का आरोप लगाया गया था। 17 नवंबर को अहमदाबाद में कॉन्सर्ट के दौरान दिलजीत ने शराब पर बैन लगाने की चुनौती दी दिलजीत ने कहा कि अगर सभी राज्य शराबमुक्त राज्य घोषित करें, तो वह शराब पर आधारित गाने गाना बंद कर देंगे।
सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ‘दिल लुमिनाटी’ टूर पर हैं। देश के कई हिस्सों में उन्होंने अपना कॉन्सर्ट किया था और अब वह विदेशों में अपनी परफॉर्मेंस दे रहे हैं। इसी बीच उन्हें तेलंगाना सरकार से नोटिस मिला था क्योंकि उनके गानों में शराब का प्रचार किया जा रहा था। इस पर उन्हें नोटिस भी भेजा गया था। जिसके बाद अब दिलजीत ने रिएक्ट किया है और सरकार को खुली चेतावनी दी है।
दरअसल, 17 नवंबर की शाम अहमदाबाद में एक कॉन्सर्ट में दिलजीत ने देशभर के अधिकारियों को शराब पर बैन लगाने की चुनौती दी। साथ ही कला कि वो शराब पर आधारित गाने नहीं गाएंगे क्योंकि गुजरात में ये बैन है। सिंगर ने तेलंगाना सरकार के उस नोटिस पर भी तंज कसा। जिसमें हिदायत दी गई थी कि वो अपने कॉन्सर्ट में शराब, हंदा और ड्रग्स वाले गाने न गाएं। इसमें उनके ‘पंज तारा’ और ‘पटियाला पैग’ का जिक्र किया गया था।
शराब पर गाना गाने पर बोले दिलजीत दोसांझ।
अब दिलजीत के वायरल वीडियो में वह कह रहे हैं, ‘आज भी मैं शराब पर कोई गाना नहीं गाऊंगा। ऐसा इसलिए क्योंकि गुजरात एक शराबबंदी राज्य है। अगर यहां शराब पर बैन लगाया है तो मैं गुजरात सककार का फैन हूं। मैं इसके लिए गुजरात सरकार को खुलकर सपोर्ट करता हूं। आप देशभर में शराब की दुकानें बंद कर दीजिए, मैं शराब पर सॉन्ग्स गाने बंद कर दूंगा।’
दिलजीत दोसांझ ने तेलंगाना सरकार पर कसा तंज।
सिंगर ने आगे कहा, ‘मैंने दर्जनों भजन गाए हैं। पिछले 10 दिनों में मैंने दो भक्ति गीत रिलीज़ किए हैं। लेकिन कोई भी इसके बारे में बात नहीं कर रहा है। टीवी पर हर कोई केवल पटियाला पैग के बारे में बात कर रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘चलिए एक मुहीम शुरू करते हैं। अगर सभी राज्य अपने आप को शराबमुक्त राज्य घोषित कर दें तो अगले दिन से दिलजीत दोसांझ लाइव कॉन्सर्ट में शराब पर आधारित गाने गाना बंद कर देगा। मेरे पास एक और ऑफर है। मैं जिस भी शहर में परफॉर्म करूंगा, वहां एक दिन के लिए शराब बैन कर दिया जाए तो, मैं शराब पर आधारित गाने नहीं गाऊंगा।’