मीम्स देखते-देखते क्या आप मन नहीं भरता? इंस्ट्रग्राम रील्स या टिकटॉक पर क्या आप घंटों तक बिना सोचे-समझे स्क्रॉल करते रहते हैं? अंग्रेज़ी की प्रतिष्ठित ऑक्सफ़र्ड यूनिवर्सिटी प्रेस डिक्शनरी में अब इसके लिए एक शब्द है!
ये शब्द है ब्रेन रॉट (Brain Rot).
ब्रेन रॉट एक ऐसा शब्द है, जो सोशल मीडिया पर बेकार ऑनलाइन सामग्री को ज़्यादा देखने के असर को लेकर चिंता जताता है. इसका उपयोग 2023 से 2024 के बीच 230% बढ़ गया है. मनोवैज्ञानिक और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर एंड्रयू प्रिज़बिल्स्की का कहना है कि इस शब्द की लोकप्रियता ‘हमारे समय की सच्चाई को दिखाती है.’
ब्रेन रॉट क्या है?
‘ब्रेन रॉट’ का मतलब है किसी व्यक्ति की मानसिक या बौद्धिक स्थिति का कथित रूप से बिगड़ना. इसे बेकार या बेहद आसानी से समझ आने वाली सामग्री के ज़्यादा इस्तेमाल का नतीजा माना जाता है. पहली बार ब्रेन रॉट का इस्तेमाल इंटरनेट के बनने से बहुत पहले दर्ज किया गया था. इसे 1854 में हेनरी डेविड थॉरो ने अपनी किताब वाल्डेन में लिखा था. वो समाज की उस आदत की आलोचना करते हैं, जो जटिल विचारों को कम अहमियत देती है और इसे मानसिक और बौद्धिक गिरावट का हिस्सा मानते हैं. इस पर वो सवाल करते हैं, ”इंग्लैंड आलुओं को सड़ने से रोकने की कोशिशों में लगा है लेकिन क्या कोई ब्रेन रॉट को ठीक करने की कोशिश नहीं करेगा. क्योंकि ये समस्या कहीं ज़्यादा व्यापक और घातक है.” ये शब्द सबसे पहले सोशल मीडिया पर ज़ेन ज़ी और जे़न अल्फ़ा के बीच लोकप्रिय हुआ, लेकिन अब इसे आमतौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है ताकि सोशल मीडिया पर मिलने वाले बेकार कॉन्टेंट को नाम दिया जा सके.
प्रोफ़ेसर प्रिज़बिल्स्की का कहना है, ”इसका कोई सबूत नहीं है कि ब्रेन रॉट जैसी कोई चीज़ होती भी है. ये ऑनलाइन दुनिया के लिए हमारी नाराज़गी दिखाता है और ऐसा शब्द है जिससे हम सोशल मीडिया को लेकर अपनी चिंताओं को बयां करते हैं. ” ऑक्सफोर्ड लैंग्वेजेज़ के अध्यक्ष कैस्पर ग्रैथवॉल कहते हैं कि पिछले दो दशकों के ऑक्सफोर्ड वर्ड ऑफ द ईयर को देखने पर “आप कह सकते हैं कि हमारा ध्यान धीरे-धीरे इस बात पर केंद्रित हो रहा है कि हमारी वर्चुअल ज़िंदगी कैसे बदल रही है और इंटरनेट संस्कृति हमारे व्यक्तित्व और बातचीत का कितना बड़ा हिस्सा बन रही है.” वो कहते हैं, ”पिछले साल जिस शब्द को चुना गया था, वो था ‘रिज़’, जो इस बात का दिलचस्प उदाहरण था कि कैसे भाषा अब ऑनलाइन समुदायों में बनती, ढलती और साझा होती है.” “ब्रेन रॉट वर्चुअल लाइफ के खतरों में से एक को दर्शाता है और ये दिखाता है कि हम अपने खाली समय का इस्तेमाल कैसे कर रहे हैं.”
इसके अलावा किन शब्दों का शॉर्टलिस्ट किया गया?
डिम्योर (विशेषण): सौम्य, संयमित- वो व्यक्ति जो अपने व्यवहार में संयमित हो. दिखावा नहीं करने वाला.
डायनामिक प्राइसिंग (संज्ञा): किसी वस्तु या सेवा की कीमत में बाज़ार की बदलती स्थिति के अनुसार बदलाव. ख़ास तौर पर जब किसी सामान की बहुत मांग हो तो उसकी कीमत का बढ़ जाना.
लोर (संज्ञा): किसी व्यक्ति या विषय से संबंधित तथ्यों, पृष्ठभूमि की जानकारी, और कहानियों का संग्रह, जिसे संबंधित विषय की पूरी समझ या चर्चा के लिए आवश्यक माना गया हो.
रोमांटैसी (संज्ञा): ये रोमांस और फैंटसी को मिलाकर लिखी जाने वाली एक कथा शैली है जिसमें ख़ास तौर पर जादू, अलौकिक और साहसिक कहानियां होती है, लेकिन उनके केंद्र में एक रोमांटिक कहानी होती है.
स्लोप (संज्ञा): कला, लेखन, या कोई अन्य चीज जैसे तैयार करने में आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस का सहारा लिया गया हो और जिसे बिना विवेक का इस्तेमाल कर ऑनलाइन शेयर किया जा रहा है, इसमें वो चीजें शामिल होती हैं जो अप्रमाणित और बेकार होती हैं.
कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी ने किस शब्द का एलान किया था?
ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस ही नहीं है सिर्फ़ जो वर्ड्स ऑफ द ईयर की घोषणा करता है. पिछले महीने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी ने मेनिफ़ेस्ट शब्द का एलान किया. पारंपरिक तौर तो मेनिफ़ेस्ट शब्द अगर विशेषण की तरह इस्तेमाल हो रहा हो तो इसका मतलब स्पष्ट और ज़ाहिर होता है और संज्ञा में इसका मतलब ‘किसी चीज को संकेतों या क्रियाओं के माध्यम से स्पष्ट रूप से दिखाना’ होता है. अब इसमें ‘टू मेनिफ़ेस्ट’ भी शामिल हो गया है. टू मेनिफ़ेस्ट’ का मतलब है कि आप जो पाना चाहते हैं, उसके बारे में यक़ीन के साथ कल्पना करने से उसे हासिल करने की संभावना बढ़ जाती है. कॉलिंस इंग्लिश डिक्शनरी ने भी नवंबर में अपने वर्ड ऑफ द ईयर के तौर पर ब्रैट शब्द का एलान किया. ब्रैट ऐसी शख़्सियत को कहते हैं, जो “आत्मविश्वासी, आज़ाद और मज़े करने वाला स्वभाव” रखता हो. इसके साथ ही एक और इंटरनेट ट्रेंड डिक्शनरी.कॉम का वर्ड ऑफ द ईयर बना. वो शब्द है डिम्योर.