तपोवन। उत्तराखंड के हस्तशिल्प कारीगरों को वैश्विक बाजार से जोड़ने और व्यापारिक कौशल सिखाने के लिए ऋषिकेश नेचुरल फाइबर हैंडीक्राफ्ट्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा छह दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम (EDP) आयोजित किया जा रहा है। विकास आयुक्त (हस्तशिल्प), वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से चल रहा यह कार्यक्रम 3 फरवरी से 8 फरवरी तक तपोवन लक्ष्मणझूला स्थित सेरेनिटी होटल में आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम के पांचवें दिन पूर्व सहायक निदेशक, जिला उद्योग केंद्र (DIC) देहरादून एस. एस. नेगी ने MSME पंजीकरण, ऋण योजनाओं (PMEGP, मुद्रा लोन, CGTMSE) और व्यापार वृद्धि के उपायों पर चर्चा की। निर्यात और उद्यमिता पर विशेष सत्र हुआ, जिसमें अंतरराष्ट्रीय व्यापार विशेषज्ञ गोपाल शर्मा ने कारीगरों को निर्यात नीतियों, वैश्विक बाजार के अवसरों और व्यापार समझौतों की जानकारी दी। ऋषिकेश नेचुरल फाइबर हैंडीक्राफ्ट्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के निदेशक अनिल चंदोला ने कारीगरों को डिजिटल मार्केटिंग, ब्रांडिंग और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने पर जोर दिया।
विशेषज्ञों ने निर्यात दस्तावेज़ीकरण, कस्टम क्लीयरेंस और जोखिम प्रबंधन जैसे विषयों की जानकारी भी दी। आयोजकों ने बताया कि EDP कार्यक्रम से कारीगरों को आत्मनिर्भर बनने और अपने उत्पादों को वैश्विक बाजार तक पहुँचाने का अवसर मिलेगा।