महिला उद्यमियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए टूल-किट वितरण कार्यक्रम आयोजित।

ढालवाला- मुनि की रेती। बुधवार को ढालवाला स्थित ऋषिकेश नेचुरल फाइबर हैण्डीक्राफ्टस प्रोड्यूसर कंपनी में टूल-किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 50 महिला उद्यमियों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से टूल-किट वितरित की गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यालय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) के सहायक निदेशक श्री नलिन राय उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए श्री नलिन राय ने कहा, “महिलाओं का सशक्तिकरण और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना हमारी सरकार की प्राथमिकताओं में है। इस दिशा में हमारी योजनाओं का उद्देश्य महिलाओं को रोजगार, उद्यमिता और आत्मविश्वास से सशक्त बनाना है। मुझे खुशी है कि ऋषिकेश नेचुरल फाइबर हैण्डीक्राफ्टस प्रोड्यूसर कंपनी जैसे संगठन महिला उद्यमियों के साथ मिलकर इस बदलाव को आगे बढ़ा रहे हैं।”

इस अवसर पर कंपनी के प्रभारी अनिल चंदोला ने महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा, “हमारी कंपनी का उद्देश्य सिर्फ व्यवसायिक लाभ नहीं है, बल्कि हम महिलाओं को एक सशक्त उद्यमी बनाने के लिए हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए हमेशा तत्पर हैं। हमें गर्व है कि हम इन महिलाओं को उनके सपनों की ओर बढ़ने में मदद कर रहे हैं।”

कार्यक्रम में उपस्थित कंपनी की निदेशक श्रीमती बीना पुंडीर ने भी महिलाओं के उत्साह की सराहना की। उन्होंने कहा, “हम भविष्य में भी महिलाओं को प्रशिक्षण देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारा लक्ष्य है कि वे सिर्फ अपने घरों की अर्थव्यवस्था को सशक्त न करें, बल्कि समाज में भी एक सकारात्मक बदलाव लाने में सक्षम बनें।”

कार्यक्रम में हस्तशिल्प डिजाइनर प्रेरणा रतूड़ी ने भी महिलाओं द्वारा तैयार किए गए हस्तशिल्प उत्पादों की समीक्षा की और कहा, “आपके द्वारा बनाए गए उत्पाद केवल हाथों की कला नहीं हैं, बल्कि यह आपकी मेहनत और कौशल का प्रमाण हैं। जितना अधिक आप अभ्यास करेंगी, उतना ही आप अपने कौशल में निपुणता लाएंगी। साथ ही, बाजार में आपके उत्पादों की कीमत आपके कौशल और मेहनत पर निर्भर करती है।”

कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी गई। श्री नलिन राय ने इन योजनाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा, “हमारी सरकार ने विभिन्न योजनाओं के माध्यम से महिला उद्यमियों को आर्थिक सहायता, प्रशिक्षण और बाजार तक पहुंच प्रदान करने का कार्य किया है। इन योजनाओं का लाभ उठाकर महिलाएं अपनी आर्थिक स्थिति सुधार सकती हैं और समाज में अपने योगदान को बढ़ा सकती हैं।”

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नरेन्द्र कुकशाल, विमला चौहान, प्रमिला भट्ट, मोनिका चौहान, रक्षा रावत, मधु चौहान, रजनी उनियाल, प्रियंका भंडारी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *