हैन्डीक्राफ्ट उत्पाद खरीदने हस्तशिल्प प्रर्दशनी देखने पहुंचे पर्यटक

गुरुवार को देहरादून स्थित सहस्त्रधारा रोड में आयोजित हस्तशिल्प प्रदर्शनी के छटवें दिन जनमानस की खूब आवाजाही रही। मेले में आए लोगों ने जूट के उत्पाद, पहाड़ी ऊन, कश्मीरी आउटफिट, बांस और लकड़ी के फर्नीचर, क्रॉकरी, ऐपन आर्ट, शॉल, स्टॉल, वॉल हैंगिंग, वूलन स्वेटर, वूलन टोपी, जुट बैग, लैपटॉप बैग आदि हैन्डीक्राफ्ट उत्पादों को खरीदा।

 

 

मेले के आयोजनकर्ता अनिल चंदोला ने बताया कि प्राकृतिक रेशों से बने हैन्डीक्राफ्ट उत्पाद मेले में आ रहे लोगों को बहुत भा रहे है। मेले में प्रतिभाग कर रहे बुनकर और हस्तशिल्पियों ने बताया कि गुरुवार को बाकी दिनों के मुकाबले ज्यादा भीड़ रही और साथ ही उनके बनाए हैंडीक्राफ्ट उत्पादों की बिक्री में बढ़ोतरी रही। हैन्डीक्राफ्ट उत्पादों के अलावा लोगों ने फूड स्टॉलों में विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का आनंद भी लिया। साथ ही बच्चों को मेले में लगे रोमांचक झूलो ने आर्कषित किया।

ये प्रदर्शनी ऋषिकेश नेचुरल फाइबर प्रोड्यूसर कंपनी की ओर से प्राकृतिक रेशों व सामाग्री से बने हैन्डीक्राफ्ट उत्पादों की प्रर्दशनी के लिए लगाया जा रहा है। इन उत्पादों को आम जनता के सामने आत्मनिर्भर भारत का संदेश देने एवं हस्तशिल्प से जुड़े हस्तशिल्पीयों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदर्शित किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *